
लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने डाउनिंग स्ट्रीट में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाली पार्टियों के लिए सोमवार को माफी मांगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उन पर और उनकी सरकार पर भरोसा किया जा सकता है। जॉनसन ने हाउस ऑफ कॉमन्स में सांसदों से कहा कि वह पार्टीगेट मामले के मद्देनजर सरकार चलाने के तरीके में बदलाव करेंगे।
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं इसे ठीक कर दूंगा। उनकी यह टिप्पणी तब आई, जब लोकसेवक सू ग्रे ने मामले की जांच में अपने निष्कर्षों में कहा कि प्रधानमंत्री और उनके कर्मचारियों द्वारा 2020 और 2021 में कोविड प्रतिबंधों के बीच पार्टियों का आयोजन नियमों का घोर उल्लंघन था। मामले में पुलिस अलग से जांच कर रही है।
जॉनसन ने विपक्षी नेताओं और अपने कुछ कंजर्वेटिव सांसदों की इस्तीफा देने की मांग को भी खारिज कर दिया। अपनी रिपोर्ट में ग्रे ने निष्कर्ष निकाला कि नेतृत्व और निर्णय की विफलताओं ने ऐसी चीजों को होने दिया, जिन्हें होने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी।
जानकारी के मुताबिक, निष्कर्ष पूरी रिपोर्ट के बजाय अपडेट का हिस्सा है। पुलिस के अनुरोध पर निष्कर्षों के प्रमुख अंशों को रोककर रखा गया है, क्योंकि पुलिस मामले में अलग से जांच कर रही है। रिपोर्ट का निष्कर्ष जॉनसन के लिए एक झटका है जिन्होंने पहले कहा था कि नियमों का हर समय पालन किया गया। ग्रे के निष्कर्ष 16 में से केवल चार कार्यक्रमों से संबंधित हैं जिनकी उन्होंने जांच की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved