
देवास। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में चूड़ी बेचने वाले के साथ मोब लिन्चिंग (Mob Lynching) के मामले को देश के हर कोने से मिली प्रतिक्रिया और आलोचनाओ के बाद, प्रदेश के एक शहर से एसी ही खबर सामने आई है। अब देवास (Dewas) में टोस्ट-जीरा बेचने वाले एक शख्स की दो लोगों ने पिटाई की। इस बार आधार कार्ड न दिखाने पर 2 अज्ञात लोगों ने जाइद खां नामक शख्स की जमकर पीटा की। बताया जा रहा है कि देवास के हाटपिपल्या तहसील के ग्राम आमला ताज निवासी जाइद खां पास में ही स्थित गांव जामनिया और बारोली में मोटरसाइकिल से टोस्ट और जीरा बेचने गए थे। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
शिकायत के मुताबिक जाइद टोस्ट व जीरा बेचने के लिए टप्पा, बारोली गए हुए थे। वापस आते समय जामनिया रोड टप्पा, बारोली रोड पर पहुंचा जहां पर ग्राम टप्पा तरफ से दो व्यक्ति व्यक्तियों ने आकर आधार कार्ड मांगा व बदतमीजी कर अपशब्दों का प्रयोग किया। जाइद ने बताया कि घर और गांव की जानकारी लेने लगे, जिसका विरोध करने पर दोनों व्यक्तियों ने उनको लकड़ी ओर बेल्ट से मारा, जिससे दोनों पैरों व दोनों हाथो में चोट लगी है।
पूरे मामले में हाटपिपल्या पुलिस ने अज्ञात दोनों आरोपियों पर धारा 294, 323, 506, 34 में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved