img-fluid

हल्द्वानी में हिंसा के बाद मुख्य सचिव राधा रतूड़ी हालात का जायजा लेने पहुंची

February 09, 2024


देहरादून/ हल्द्वानी । हल्द्वानी में (In Haldwani) हिंसा के बाद (After the Violence) मुख्य सचिव राधा रतूड़ी (Chief Secretary Radha Ratudi) हालात का जायजा लेने (To take stock of the Situation) पहुंची (Arrived) । हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा के बाद अब वहां की स्थिति का जायजा लेने वे यहां आई हैं । हिंसा में पांच सोगों की मौत हो चुकी है ।


उन्होंने वनभूलपुरा मामले पर कहा कि स्थिति का आकलन कर रहे हैं। किसी भी उपद्रवियों को नही छोडेंगे। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ अब पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। हल्द्वानी के वनभूलपुरा में हुए बवाल को लेकर पुलिस प्रशासन चौकस हो गया है।

सीएम ने भी पुलिस प्रशासन को निर्देश जारी किया है कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, वहीं देहरादून में आईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि पूरी घटना पर पुलिस की चौकस नजर है। और हालात को काबू में करने के लिए पुलिस बल को सख्त निर्देश जारी कर दिया गया है। पूरे एरिया में पुलिस की गस्ती बढ़ा दी गई है, साथ ही इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है।

आईजी निलेश आनंद भरणे ने यह भी बताया कि अभी स्थिति काबू में है और पुलिस शांति बहाल के लिए लगातार प्रयासरत है, साथ ही पुलिस की तरफ से उपद्रवियों को चिन्हित कर पकड़ने का कार्य शुरू किया है अभी तक चार उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share:

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोगों को चौंकाया सुबह की सैर कर

    Fri Feb 9 , 2024
    जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री (Rajasthan Chief Minister) भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने की सुबह सैर कर (With Morning Walk) लोगों को चौंकाया (Surprised People) । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को जवाहर सर्किल पार्क में लोगों के साथ सुबह की सैर कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। सीएम सुबह-सुबह टहलने निकले। सीएम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved