ग्वालियर। मौसम शुष्क होते ही सूरज के तेवर (As soon as the weather becomes dry, the sun turns) फिर से तल्ख होने लगे हैं। साथ ही वातावरण में बढ़ती उमस भी लोगों की बैचनी बढ़ा रही है। ग्वालियर शहर में एक दिन बाद तापमान फिर से 43 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान (Meteorological Department Forecast) है कि जम्मू-कश्मीर में मौजूद पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ जाने से एक बार फिर पश्चिम से गर्म हवाएं आना शुरू हो गई हैं। इसके चलते अब तापमान में वृद्धि का सिलसिला शुरू होगा। इसके चलते दो दिन बाद ग्वालियर सहित अंचल में अत्यधिक गर्म मौसम और लू की स्थिति निर्मित होने की संभावना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved