img-fluid

दो साल बाद PHQ में छुट्टी के आवेदनों की भरमार

November 03, 2022

  • करीब 3 दर्जन से अधिक अफसरों ने छुट्टी के लिए आवेदन किया

भोपाल। कोरोना संक्रमण के कारण दो साल तक छुट्टी से दूर रहे प्रदेश के आईपीएस अफसरों ने छुट्टी के लिए आवेदन देना शुरू कर दिया है। कुछ अगले महीने तो कुछ नव वर्ष के दौरान छुट्टी पर जाना चाहते हैं। इस कारण पीएचक्यू में छुट्टी के आवेदनों की भरमार हो गई है। करीब 3 दर्जन से अधिक अफसरों ने छुट्टी के लिए आवेदन किया है। जिन अफसरों की छुट्टी मंजूर हो रही है उनका काम दूसरे अफसरों को सौंपा जा रहा है।
पुलिस महकमे में इस समय छुट्टी लेने की आपाधापी मची है। पुलिस अफसरों के यहां रोजाना छुट्टी के लिए जमावड़ा लग रहा है। इसके पीछे कोरोना संक्रमण की वजह से छुट्टी का बंद होना माना जा रहा है। किसी को वाजिब कारणों से छुट्टी चाहिए तो कोई दिसंबर बीतने के साथ छुट्टी लैप्स होने की चिंता में अर्जी लगाए हुए है। पुलिस विभाग में छह तरह की छुट्टियों के प्रावधान हैं। इसमें मुख्य अर्जित अवकाश, मेडिकल, आकस्मिक अवकाश, एजुकेशनल, स्पेशल, रिवार्ड लीव शामिल है। महिला पुलिस कर्मियों को इनके अलावा मैटरनिटी और बेबी केयर लीव भी देय है।

अफसरों की पहली पसंद पोर्ट ब्लेयर बना
प्रदेश के आईपीएस अफसरों की पसंद पोर्टब्लेयर है। अंडमान-निकोबार स्थित टापू में छुट्टियां मनाने के लिए डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना से दो अफसरों ने आवेदन किया था। जिसे डीजीपी ने स्वीकार कर दिया है। दो आईपीएस अधिकारी परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए जाएंगे। पिछले एक साल में दर्जन भर से ज्यादा अफसर पोर्ट ब्लेयर जा चुके हैं। इनमें आईएएस और आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। खास बात है कि पोर्ट ब्लेयर में सिर्फ दो ही पर्यटन के लिए जाना जाता है। पहला स्कूबा डाइविंग और दूसरा सेल्यूलर जेल है। यहां अंग्रेजी हुकूमत ने वीर सावरकर को सालों तक कैद रखा था। इस जेल का पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री सहित कई दिग्जग नेता निरीक्षण कर चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि पीएचक्यू में पदस्थ पुलिस सुधार शाखा के आईजी अशोक गोयल ने 12 दिनों के अवकाश के लिए आवेदन किया था लेकिन , डीजीपी ने 10 दिनों की छुट्टी दी है। गोयल पत्नी पूनम गोयल के साथ 26 नवंबर से 11 दिसंबर तक टूर पर रहेंगे। इसके अलावा एडीजी वरुण कपूर भी पोर्ट ब्लेयर जाने के लिए 19 दिनों की छुट्टी मांगी थी मगर उन्हें भी 10 दिनों की ही लीव मिली है। एडीजी कपूर पत्नी और बेटा-बेटी के साथ वैकेशन पर रहेंगे। एडीजी की जगह पर एडिशनल चार्ज कमांडेंट ओम प्रकाश त्रिपाठी को दिया जाएगा।



छुट्टी मांगने वालों की कतार
सीनियर अफसरों को छुट्टी की अनुमति मिलते ही जूनियर आईपीएस ने भी आवेदन कर दिए हैं। पीएचक्यू के पास 38 आईपीएस के आवेदन मिले है। जिसमें एडिशनल एसपी, कमांडेंट स्तर के सबसे ज्यादा अधिकारी हैं। बता दें कि पिछले दो सालों में अफसर कोरोना के चलते छुट्टी पर नहीं गए थे ,लेकिन अब सामान्य स्थिति होने के बाद छुट्टियों की प्लानिंग कर रहे है। खास बात है कि नवबंर दिसंबर से ज्यादा नए साल में छुट्टी के लिए आवेदन पीएचक्यू पहुंचे हैं। वहीं मेटरनिटी लीव पर आईपीएस निवेदिता गुप्ता रहेंगी। राज्य सरकार ने 45 दिन की मेटरनिटी लीव के लिए अनुमति दी है। निवेदिता गुप्ता की छुट्टी के जाने के बाद महेश चंद्र जैन को जिम्मेदारी सौंपी गई है। छुट्टी से जाने से पहले निवेदिता गुप्ता के पास एसपी रेल 7 इंदौर की कमान थी। छुट्टी से पास आने के बाद जैन रिलीव होंगे और निवेदिता एसपी रेल होंगी।

Share:

  • चावल की 'गोबिंदभोग' किस्म पर उत्पाद शुल्क में छूट की मांग की ममता बनर्जी ने

    Thu Nov 3 , 2022
    कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (West Bengal CM) ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने चावल की ‘गोबिंदभोग’ किस्म पर (On ‘Gobindbhog’ Variety of Rice) लगने वाले 20 फीसदी उत्पाद शुल्क में (IN 20% Excise Duty) छूट की मांग करते हुए (Demanding Exemption) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखा है (Letter is Written) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved