img-fluid

यूपी में उन्नाव के बाद रामपुर में बड़ा सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत

February 05, 2022


उन्नाव/रामपुर । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में उन्नाव के सफीपुर थानाक्षेत्र (Unnao Safipur police station area) में शुक्रवार रात एक ट्रक के पुलिस वाहन पर पलट जाने से तीन पुलिसकर्मियों की मौत (Three Policemen Killed) हो गई और 3 घायल हो गए। वहीं अब रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र (Tanda police station area Rampur) में शनिवार एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें 5 लोगों की मृत्यु हो गई है।

इस संबंध में SDM राजेश कुमार ने बताया, रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र में एक गाड़ी की दुर्घटना होने से 5 लोगों की मृत्यु हुई। गाड़ी में 6 लोग सवार थे। ड्राईवर की हालत गंभीर है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजेश कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया गया है।


उल्‍लेखनीय है कि शुक्रवार को उन्नाव के सफीपुर थानाक्षेत्र में रात एक ट्रक के पुलिस वाहन पर पलट गई जिसमें तीन पुलिसवालों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख प्रकट किया और जिले के अधिकारियों को हादसे में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों की यथासंभव सहायता करने का निर्देश दिया। पुलिस के अनुसार यह हादसा रात करीब साढे नौ बजे हुआ और उसमें एक हेडकांस्टेबल एवं दो महिला कांस्टेबलों की मौक पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार पुलिस वाहन करूंडी से सफीपुर में एस आर पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था। मृतक पुलिसकर्मियों की पहचान हेड कांस्टेबल कृष्णकांत यादव और महिला कांस्टेबल शशिकला एवं रीता कुशहवाहा के रूप में हुई है। वहीं, घायल कांस्टेबल आनंद प्रकाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share:

  • भारत में घटने लगी कोरोना के दैनिक मामलों की संख्‍या

    Sat Feb 5 , 2022
    नई दिल्‍ली । देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना (Coronavirus) के दैनिक मामलों (Daily cases) में गिरावट जारी है. केरल (Kerala) और मिजोरम के अलावा देश के अन्य सभी राज्यों में एक्टिव केस (Active cases) भी लगातार कम हो रहे हैं. देश के महानगरों में कोरोना से हालात बेहतर होते जा रहे हैं. एक्सपर्ट्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved