img-fluid

UP की शहजादी के बाद दो और भारतीयों को UAE में दी गई फांसी, जाने क्‍यों मिली ये सजा

March 07, 2025

नई दिल्‍ली । पिछले महीने यूपी (UP) के बांदा (Banda) की शहजादी (Princess) के यूएई (UAE) में फांसी (hanging) का मामला सामने आया था। अभी इस पर बवाल थमा भी नहीं था, दो और भारतीयों (Indians) को यूएई में फांसी दे दी गई है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को मामले की पुष्टि कर दी है। सजा-ए-मौत पाने वाले दोनों लोग केरल के निवासी थे। उन पर हत्या का मामला दर्ज था।

यूएई में हत्या के अलग-अलग मामलों में दोषी पाए गए दो भारतीय नागरिकों को फांसी दे दी गई है। भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की। दोनों दोषियों की पहचान केरल के मुहम्मद रिनाश अरंगिलोट्टू और मुरलीधरण पेरुमथट्टा वालप्पिल के रूप में हुई है।

MEA के अनुसार, दोनों की सजा को यूएई की सर्वोच्च अदालत, कोर्ट ऑफ कैसेशन ने बरकरार रखा था, जिसके बाद उन्हें फांसी दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुहम्मद रिनाश को एक अमीराती नागरिक की हत्या का दोषी पाया गया था, जबकि मुरलीधरण पर एक भारतीय नागरिक की हत्या का आरोप था।


इस मामले को लेकर भारतीय अधिकारियों ने कानूनी मदद की प्रक्रिया अपनाई थी, लेकिन अदालत ने दोषियों की सजा को बरकरार रखा। यूएई में क़ानूनी प्रक्रिया के तहत मौत की सजा बेहद सख्त मानी जाती है और अपराध साबित होने पर इसमें राहत मिलने की संभावना कम होती है।

शहजादी को फांसी
शहजादी खान (33) को अबू धाबी में चार महीने के बच्चे की कथित तौर पर हत्या को लेकर 15 फरवरी को फांसी दी गई थी। शहजादी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के गोयरा मुगलई गांव की रहने वाली थी। शहजादी के पिता शब्बीर खान ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा,‘‘उसे न्याय नहीं मिला, सर। हमने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया।’’ शब्बीर खान ने कहा, ‘‘हमने भारत सरकार से संपर्क किया और कई जगहों पर आवेदन दिये, लेकिन हमारे पास न तो पैसे थे और न ही वहां जाकर वकील करने का कोई साधन था। सरकार ने हमारा साथ नहीं दिया।’’

Share:

  • संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान को राम मंदिर से पहले महाकुंभ में करना था धमाका, STF का बड़ा खुलासा

    Fri Mar 7 , 2025
    नई दिल्ली । हरियाणा (Haryana)में फरीदाबाद के पाली(Pali of Faridabad) से गिरफ्तार(arrested) किए गए संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान(suspected terrorist abdul rehman) ने रिमांड के दौरान एक और बड़ा खुलासा (Big reveal)किया है। उसने बताया है कि अयोध्या के अयोध्या के राम मंदिर पर हमला करने से पहले उसे प्रयागराज में महाकुम्भ स्थल पर धमाका करना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved