
पुणे। एक महापुरुष की प्रतिमा (Statue Great Man) के अपमान (Insult) के आरोप को लेकर पुणे (Pune) के दौंड यवत इलाके में आज जमकर बवाल हुआ। आगजनी और पथराव (Stone Pelting) किया गया, हालात को काबू करने के लिए पुलिस (Police) को मैदान में उतरना पड़ा। दरअसल इस हंगामे के तार तीन दिन पहले की घटना से जुड़े हैं। एक समुदाय विशेष के लोगों ने दौंड इलाके में उस महापुरुष की प्रतिमा से बदसलूकी की, जिसे महाराष्ट्र के लोग भगवान की तरह पूजते हैं, इस घटना को लेकर इलाके में तनाव था।
बीजेपी विधायक गोपीचंद पडलकर ने गुरुवार को एक जनसभा भी की और उस समय तक हालात नियंत्रण में रहे..लेकिन आज बवाल तब हुआ, जब विशेष समुदाय से जुड़े एक युवक ने उस घटना का व्हाट्सऐप स्टेटस लगाया। अचानक ये बात पूरे इलाके में फैल गई औऱ दूसरे समुदाय के लोग इस व्हाट्सऐप स्टेटस के विरोध में सड़क पर उतर आए। दोनों तरफ से पथराव हुआ। पुलिस को सिचुएशन पर कंट्रोल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने उस युवक को भी हिरासत में ले लिया है, जिसने ये व्हाट्सऐप स्टेटस लगाया था।
इस घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक शख्स ने बहुत ही आपत्तिजनक स्टेटस लगाया था। हंगामे की वजह से पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है।
एसपी ने कहा कि यवत गांव में दोपहर लगभग 12-12.30 बजे, पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ने अपने व्हाट्सएप/फेसबुक पर आपत्तिजनक स्टेटस पोस्ट किया है। शिकायत के बाद लड़के को पुलिस स्टेशन लाया गया। कार्रवाई शुरू की गई। कुछ गांव के लोग भी वहां पहुंच गए। हमारी पुलिस टीम ने गांव में शांति बनाए रखने के लिए गांव के प्रतिनिधियों के साथ बैठक शुरू की। लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved