
भोपाल। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में भोपाल नगर पालिका निगम के लिए 6 जुलाई को मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके बावजूद भी भोपाल जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव खत्म होने के बाद 3000 कर्मचारियों के कर्तव्य मतपत्र (डाक मतपत्र) अवैध रूप से जारी कर डलवाए जा रहे हैं। इसको लेकर कांग्रेस की भोपाल से महपौर प्रत्याशी श्रीमती विभा पटेल के निर्वाचन अभिकर्ता राजकुमार पटेल ने राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल से जानकारी मांगी है कि 6 जुलाई से पहले कितने कर्तव्य मतपत्र (ईडीबी) जारी किए गए थे और 7 जुलाई से कितने कर्तव्य मतपत्र (ईडीबी) जारी किए गए हैं। इसकी जानकारी तत्काल दी जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved