
डेस्क: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कॉमेडी फ्रेंचाइजी (Comedy Franchise) ‘हाउसफुल’ (Housefull) की पांचवीं किस्त ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाल मचा दिया है. इस फिल्म को दर्शको से खूब प्यार मिल रहा है और इसी के साथ ये दनादन कमाई करने के साथ ही नए-नए रिकॉर्ड भी बना रही है. अब ये फिल्म अक्षय कुमार के करियर की टॉप 10 फिल्मों में शामिल हो गई है.
बता दें कि हाउसफुल 5, आधिकारिक तौर पर अक्षय कुमार की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. इस फिलम ने एक्टर की साल 2012 की ब्लॉकबस्टर राउडी राठौर के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए 9वीं पोजिशन पर कब्जा कर लिया है. अपने आठ दिनों की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के दौरान, हाउसफुल 5 ने भारत में 133.32 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. इसी के साथ इसने अक्षय कुमार की राउडी राठौर के 133.25 करोड़ रुपये के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.
बता दें कि हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत की थी. इसने सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये की कमाई की, इसके बाद इसने ओपनिंग वीकेंड पर शनिवार को 31 करोड़ रुपये और रविवार को 32.5 करोड़ रुपये कमाए फिर सोमवार को फिल्म ने 13 करोड़ रुपये और मंगलवार को 11.25 करोड़ रुपये की कमाई की. बुधवार और गुरुवार को क्रमश: 8.5 करोड़ रुपये और 7 करोड़ रुपये की कमाई हुई, जिससे पहले हफ़्ते का कारोबार 127.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. दूसरे शुक्रवार को फ़िल्म ने 6 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे कुल कमाई 133.32 करोड़ रुपये हो गई. इसके साथ ही, हाउसफुल 5 ने अब अक्षय कुमार की सबसे सफल फ़िल्मों में अपना स्पेस सिक्योर कर लिया है.
अक्षय कुमार की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में सबसे ऊपर हाउसफुल 4 का दबदबा बना हुआ है, जिसने 210.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके बाद गुड न्यूज़ (205.09 करोड़ रुपये), मिशन मंगल (203.08 करोड़ रुपये), सूर्यवंशी (195.55 करोड़ रुपये) और 2.0 (190.48 करोड़ रुपये) का स्थान है. दिलचस्प बात यह है कि हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी अक्षय के लिए लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है, इसकी दो किस्तें अब उनके टॉप 10 में हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved