पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने एक यूट्यूब चैनल से खुल कर बातचीत की है। इस दौरान तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपनी जिंदगी की कई पहलुओं पर भी बेबाकी से अपनी बात रखी है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former Chief Minister Akhilesh Yadav) उनका फोन नहीं उठाते हैं। जब इस साक्षात्कार में तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि क्या अखिलेश यादव से उनकी बातचीत होती है? इसपर तेज प्रताप यादव ने कहा कि अखिलेश जी से वीडियो कॉल पर बातचीत होती है। जब इस साक्षात्कार मे तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि आपने उनको मोटापे पर कुछ कह दिया था। इसपर तेज प्रताप यादव ने कहा कि हां तो पेट निकल जाएगा तो क्या बोलेंगे, मोटा ही ना हो गए हैं…ऐसा नहीं ना बोलेंगे कि भैंस हो गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved