
नई दिल्ली । पोलैंड और अमेरिका (Poland and the United States)की स्टार्टअप कंपनी क्लोन रोबोटिक्स (Startup Company Clone Robotics)ने अपने ताजा आविष्कार (Fresh inventions)से सभी को चौंका दिया है। कंपनी ने ऐसा रोबोट बनाया है जो इंसानों की तरह बेहद स्वाभाविक रूप से चल सकता है। इस रोबोट का नाम प्रोटोक्लोन रखा गया है, और इसकी खासियत यह है कि इसमें इंसानों जैसी नकली मांसपेशियां, हड्डियां और जोड़े हैं, जो उसकी पारदर्शी त्वचा में साफ झलकते हैं।
अब तक अधिकतर रोबोट्स की चाल अजीब और अस्वाभाविक रही है, लेकिन प्रोटोक्लोन के मूवमेंट्स काफी सहज और वास्तविक नजर आते हैं। हाल ही में जारी एक वीडियो में इसे छत से लटकाकर हाथ और पैरों को हिलाते हुए दिखाया गया। यह वीडियो किसी साइंस-फिक्शन फिल्म के दृश्य जैसा लगता है। यह रोबोट दिखने में थोड़ा डरावना भी प्रतीत होता है, लेकिन इसकी कार्यक्षमता ने दुनियाभर के दर्शकों को चौंका दिया है।
पहला बायपेडल मस्क्युलोस्केलेटल एंड्रॉयड
कंपनी का दावा है कि प्रोटोक्लोन दुनिया का पहला ऐसा रोबोट है, जो दो पैरों पर चल सकता है और इंसानी शरीर की तरह काम करता है। इसमें 200 से अधिक डिग्री की मूवमेंट क्षमता, 1,000 से अधिक कृत्रिम मांसपेशियां (मायोफाइबर्स) और 500 से अधिक सेंसर लगाए गए हैं, जिससे इसकी हरकतें बेहद स्वाभाविक लगती हैं। क्लोन रोबोटिक्स कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “प्रोटोक्लोन, दुनिया का पहला बायपेडल, मस्क्युलोस्केलेटल एंड्रॉयड।”
Protoclone, the world's first bipedal, musculoskeletal android. pic.twitter.com/oIV1yaMSyE
— Clone (@clonerobotics) February 19, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया और लाखों व्यूज बटोर लिए। कई यूजर्स ने इस पर रोमांचक प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, “आखिरकार, इसके पैर भी आ गए! मैं इसे बचपन से देखने का इंतजार कर रहा था।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “यह रोबोटिक्स की एक नई दिशा हो सकती है। आने वाले दो सालों में यह तकनीक ह्यूमनॉइड रोबोट्स से आगे निकल सकती है।”
क्लोन रोबोटिक्स का दावा है कि यह ‘सिंथेटिक ह्यूमन’ भविष्य में घरों और ऑफिसों जैसे जटिल स्थानों में स्वतंत्र रूप से काम कर सकेगा। लेकिन इस वीडियो को देखकर लोग इसे साइंस-फिक्शन फिल्मों की भविष्यवाणी से जोड़ रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “यह इंसान नहीं है, लेकिन ऐसा लगता है कि हमारा अंत करीब है।” वहीं, एक अन्य ने मजाक में कहा, “हमने अच्छा समय देख लिया, अब रोबोट का राज आएगा।”
यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। कुछ लोग इसे तकनीक की अद्भुत सफलता मान रहे हैं, तो कुछ इसे मानवता के लिए खतरे की घंटी बता रहे हैं। एक यूजर ने टिप्पणी की, “जब आम लोग डायस्टोपियन फिल्मों को चेतावनी मानते हैं, तो तकनीकी विशेषज्ञ इन्हें प्रेरणा की तरह लेते हैं।” यह वीडियो न केवल तकनीकी प्रगति का प्रदर्शन है, बल्कि यह सवाल भी उठाता है कि क्या हम वास्तव में ऐसी दुनिया के लिए तैयार हैं?
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि प्रोटोक्लोन जैसी मशीनें भविष्य में मानव जीवन को आसान बना सकती हैं, लेकिन इसके साथ ही नैतिक और सुरक्षा से जुड़े सवाल भी उठते हैं। क्या ये रोबोट कभी इंसानों के खिलाफ हो सकते हैं? क्या इनका दुरुपयोग संभव है? ये सवाल अभी अनुत्तरित हैं, लेकिन इस वीडियो ने इन चर्चाओं को हवा दे दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved