img-fluid

अग्निबाण की खबर सही साबित.. निगम में तीन अधिकारियों की पोस्टिंग हुई

January 02, 2026

इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार ने नए साल के दूसरे ही दिन प्रशासनिक गलियारों (Administrative Corridors) में बड़ा बदलाव किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शुक्रवार, 2 जनवरी 2026 को जारी आदेश के अनुसार, भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के चार अधिकारियों (Four Officers) के तबादले (Transferred) और नवीन पदस्थापना की गई है। इस फेरबदल में इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) के प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया है।


इंदौर नगर निगम में बड़े बदलाव
आदेश के मुताबिक, इंदौर नगर निगम में अपर आयुक्त के पद पर तीन नए अधिकारियों की तैनाती की गई है।

  • आकाश सिंह (2019 बैच): वर्तमान में मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO), जिला पंचायत, खरगोन के पद पर कार्यरत थे, अब इंदौर नगर निगम में अपर आयुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगे।
  • प्रखर सिंह (2020 बैच): जो अभी तक जिला पंचायत अलीराजपुर में CEO के पद पर तैनात थे, उन्हें भी इंदौर नगर निगम में अपर आयुक्त बनाया गया है।
  • आशीष कुमार पाठक (2020 बैच): इंदौर में ही उप परिवहन आयुक्त के पद पर पदस्थ श्री पाठक को अब नगर निगम में अपर आयुक्त की नई जिम्मेदारी दी गई है।

रोहित सिसोनिया को मंत्रालय में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
2017 बैच के आईएएस अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया, जो वर्तमान में इंदौर नगर निगम में अपर आयुक्त के पद पर कार्यरत थे, उन्हें अब मंत्रालय (भोपाल) भेज दिया गया है। श्री सिसोनिया को उप सचिव, मध्य प्रदेश शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है।

शासन ने जारी किए निर्देश
मुख्य सचिव अनुराग जैन के हस्ताक्षर से जारी इस आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ये नियुक्तियां आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से स्थानापन्न रूप से प्रभावी रहेंगी। इस आदेश की प्रतियां भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) सहित प्रदेश के सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को भेज दी गई हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इंदौर जैसे बड़े महानगर में तीन-तीन अपर आयुक्तों की नियुक्ति से विकास कार्यों और नागरिक सुविधाओं में तेजी आएगी।

Share:

  • Status Report on Bhagirathpura Contaminated Water Case Submitted to High Court, Four Deaths Reported

    Fri Jan 2 , 2026
    Indore: The government submitted its status report to the High Court on Friday regarding the deaths caused by contaminated water in Indore. The report stated that only four deaths have occurred so far due to the contaminated water. Hearing the public interest litigation, the court scheduled the next hearing for January 6. Considering the seriousness […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved