img-fluid

जम्मू-कश्मीर में लैंडमाइन ब्लास्ट में अग्निवीर की मौत, 2 अन्य जवान घायल

July 25, 2025

पुंछ: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले में शुक्रवार (25 जुलाई) को एलओसी के पास बारूदी सुरंग विस्फोट में एक अग्निवीर जवान की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि कृष्णा घाटी के क्षेत्र में गश्त के दौरान एक बारूदी सुरंग में विस्फोट हुआ, जिसमें एक अग्निवीर जवान की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये. अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से एक जेसीओ है, जिसे सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है.

व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “जीओसी व्हाइट नाइट कोर और सभी रैंक ने 7 जाट रेजिमेंट के अग्निवीर ललित कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने कृष्णा घाटी ब्रिगेड के क्षेत्र में गश्त के दौरान एक बारूदी सुरंग विस्फोट में सर्वोच्च बलिदान दिया.” इसमें कहा गया है, “हम दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं.”


वहीं जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 7 जाट रेजिमेंट के अग्निवीर ललित कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की है, जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी. एलजी सिन्हा ने कहा, “मैं अग्निवीर ललित कुमार को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना. इस दुख की घड़ी में राष्ट्र उनके साथ मजबूती से खड़ा है.”

Share:

  • महाराष्ट्र में हो सकता है बड़ा उलटफेर, कई मंत्रियों पर गिरेगी गाज?

    Fri Jul 25 , 2025
    मुंबई। पिछले एक सप्ताह से महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार (Fadnavis government of Maharashtra) में मंत्रियों के बदलाव की चर्चा ज़ोरों पर है। ऐसे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis) ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच करीब 25 मिनट तक बातचीत हुई। इस मुलाकात के बाद अजीत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved