img-fluid

आगरा: घर में घुसा दरोगा और की गंदी हरकत, लोगों ने खंभे से बांधकर पीटा

September 18, 2023

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप में एक दरोगा की लोगों ने बेरहमी से पिटाई की. स्थानीय लोगों ने दरोगा के कपड़े उतार दिए और उसे एक खंभे से बांध दिया. हालांकि, दरोगा की पिटाई के बाद मोहल्लेवासियों ने स्थानीय पुलिस को खुद सूचित किया और उसकी करतूत को बताया. मौके पर पहुंचे अफसरों ने दरोगा को हिरासत में ले लिया और उसे अपने साथ ले गए.

आरोपी दरोगा का नाम संदीप है. बरहन थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि कमिश्नर के आदेश पर उसे तत्काल निलंबित कर दिया गया है. विभागीय जांच की जा रही है. घटना एत्मादपुर थाना बरहन क्षेत्र की है.

ग्रामीण के घर में घुस गया था
बताया जा रहा है कि रविवार देर रात दरोगा संदीप कुमार एक ग्रामीण के घर में घुस गया था. ग्रामीणों का आरोप है कि दरोगा लड़की से छेड़छाड़ करने लगा तो वह चिल्लाने लगी. उसके शोर को सुनकर घरवाले आए और उसे पकड़ लिया.


वीडियो आया सामने
आरोपी दरोगा बरहन थाने में पदस्थ था. दरोगा के साथ मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि दरोगा एक खंभे से बंधा है और वह सिर्फ अंडर वियर में है. वहीं, कुछ लोग उसे पीटते नजर आ रहे हैं. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

उपनिरीक्षक को निलंबित किया गया
वहीं, इस संबंध में एत्मादपुर के एसीपी ने कहा है कि बरहन थाना के एक उपनिरीक्षक के लड़की के साथ पकड़े जाने के मामले में उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. अभी ग्रामीणों की शिकायत पर उपनिरीक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम दोबारा गांव जाकर लोगों से जानकारी लेगी.

Share:

  • मायावती-ओवैसी INDIA गठबंधन में होंगे शामिल? SP सांसद ने दिया बड़ा बयान

    Mon Sep 18 , 2023
    लखनऊ: जहां एक तरफ विपक्ष एकजुट हो रहा है, तो वहीं उत्तर प्रदेश की एक बड़ी नेता मायावती पीछे छूट गई हैं. अब इसमें उनकी अपनी नीति है या गठबंधन दलों ने खुद उन्हें साथ लाने से इनकार किया, यह एक अलग चर्चा का विषय है, लेकिन समाजवादी पार्टी के एक नेता चाहते हैं कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved