img-fluid

इंदौर में उत्सवी माहौल में मनाई गई अहिल्याबाई की 300वीं जयंती

May 31, 2024


इंदौर । अहिल्याबाई की 300 वीं जयंती (Ahilyabai’s 300th Birth Anniversary) इंदौर में (In Indore) उत्सवी माहौल में (In Festive Atmosphere) मनाई गई (Celebrated) । होलकर वंश की महान शासक देवी अहिल्याबाई की शुक्रवार को 300 वीं जयंती मनाई गई । इंदौर में उत्सवी माहौल में विविध रंगारंग कार्यक्रमों का सिलसिला चलता रहा ।


इंदौर में देवी अहिल्याबाई की 300 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर गुरुवार रात से ही कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो गया। शुक्रवार की सुबह हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस आयोजन से लोगों को इंदौर और अहिल्याबाई के योगदान को जानने में बड़ी मदद मिली। इतना ही नहीं, अनेक जगहों पर कई कार्यक्रम हुए और यह सिलसिला निरंतर जारी है। इंदौर के विविध व्यंजन सहित पोहा का भी लोगों ने चाव के साथ स्वाद चखा।

अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती के अवसर पर राजवाड़ा के गणेश हॉल प्रांगण में कलांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विख्यात कलाकारों ने अहिल्याबाई के जीवन का चित्रण कर कलांजलि प्रस्तुत की। इस मौके पर लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन राज्य सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

विजयवर्गीय ने अहिल्याबाई को याद करते हुए कहा, एक शासक जिसने शत्रुओं को दिखा दिया कि वो प्रेम और समर्पण की मूर्ति है। जब हाथ में तलवार लेकर रणभूमि में उतरी तो शत्रुओं को भी पीछे भागने पर विवश होना पड़ा। ऐसी पावन अहिल्याबाई को नमन।

अहिल्याबाई ऐसी महारानी हुई है जिन्होंने कठिन परिस्थितियों के बावजूद तीन दशक तक कुशलता से साम्राज्य चलाया और लोक कल्याणकारी राज्य व्यवस्था को साकार रूप दिया। मुगल शासकों द्वारा उजाड़े गए तीर्थ स्थलों को उन्होंने फिर आबाद किया। उन्होंने देश के 100 से अधिक स्थानों पर तीर्थ स्थलों पर धर्मशाला, जल संरचना आदि का निर्माण कराया। इतना ही नहीं, काशी विश्वनाथ और सोमनाथ मंदिर का पुनरुद्धार भी कराया।

Share:

  • जयपुर की महापौर डॉ सौम्या गुर्जर विश्व शहर शिखर सम्मेलन 2024 में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

    Fri May 31 , 2024
    जयपुर । जयपुर की महापौर डॉ सौम्या गुर्जर (Jaipur Mayor Dr. Soumya Gurjar) विश्व शहर शिखर सम्मेलन 2024 में (In the World Cities Summit 2024) भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी (Will Represent India) । सिंगापुर में आयोजित होने जा रहे विश्व शहर शिखर सम्मेलन 2024 में नगर निगम ग्रेटर जयपुर की महापौर डॉ सौम्या गुर्जर भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved