img-fluid

अहमदाबाद ने इंदौर के फार्मूले से पाई सफलता

July 17, 2025

  • लेकिन खर्च तीगुना कर डाला

इंदौर। केंद्र सरकार के वर्ष 2024 के स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम में अहमदाबाद को आज देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया जा रहा है। इस शहर की सफलता में इंदौर छुपा हुआ है। अहमदाबाद में सफलता के लिए इंदौर के फार्मूले को अपनाया और खुद की सक्सेस स्टोरी लिख दी। इस शहर में स्वच्छता के काम पर इंदौर से तीन गुना ज्यादा खर्च किया जाता है। इस बार के स्वच्छता सर्वेक्षण में अहमदाबाद की सफलता ने सभी का ध्यान अहमदाबाद की तरफ खींचा है। पिछले साल के स्वच्छता सर्वेक्षण में अहमदाबाद सातवें स्थान पर था इस स्थान से सीधे पहले स्थान का सफर आसान काम नहीं था। अहमदाबाद के लिए सबसे बड़ी सुविधा यह रही थी उसके आगे जो 6 शहर थे उसमें से तीन शहर इंदौर सूरत और नवी मुंबई को केंद्र सरकार ने प्रतिस्पर्धा से बाहर करते हुए सुपर स्वच्छ लीग में कर दिया।

अहमदाबाद में अपनी सफलता की कहानी लिखने में इंदौर के मॉडल को अपनाया। इंदौर में जिस तरह से स्वच्छता की व्यवस्था को आकार दिया गया है वैसा ही काम गुजरात के इस शहर में करके दिखाया। केंद्र सरकार की ओर से बार-बार यह कहा जा रहा है कि आपका शहर इंदौर क्यों नहीं हो सकता है तो इस सवाल का जवाब अहमदाबाद में दिया और कहा कि इंदौर से सीख कर हम इंदौर के जैसे बन सकते हैं। अहमदाबाद के द्वारा स्वच्छता के कार्य पर इंदौर से तीन गुना खर्च किया जाता है।


हर साल दो अंतरराष्ट्रीय आयोजन
अहमदाबाद में हर साल दो अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन होते हैं इसमें पहला आयोजन काकरिया कार्निवल होता है जबकि दूसरा आयोजन 3 दिन का काइट फेस्टिवल होता है इन दोनों आयोजन में भाग लेने के लिए पूरे विश्व से लोग आते हैं इन दोनों आयोजन के मौके पर अहमदाबाद में स्वच्छता को लेकर जन जागरण अभियान चलाया गया इस अभियान से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश पहुंच सका।

अहमदाबाद बिजली भी बनाता है
इंदौर में कचरे से सीएनजी गैस का निर्माण किया जाता है लेकिन अहमदाबाद एक ऐसा शहर है जो कि कचरे से बिजली बनाता है। वहां पर कचरे से हर दिन 17 मेगावाट बिजली का निर्माण किया जाता है। यह बिजली विलय कचरे से बनाई जाती है। इंदौर में कचरे से बिजली बनाने की योजना पर पिछले कई सालों से बार-बार विचार हो रहा है।

इंदौर का संगठन भी शामिल
अहमदाबाद की सफलता की बुनियाद तैयार करने में इंदौर का संगठन भी शामिल है। यहां के स्वयंसेवी संगठन सृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट सर्विसेज के द्वारा अहमदाबाद में आईसी गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इन गतिविधियों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया जाता है और उन्हें स्वच्छता के कार्य में सहभागी बनाए जा रहा है। अहमदाबाद को मिली इस सफलता में इस संगठन और उसके कर्ताधर्ता गोपाल जगताप की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।

अहमदाबाद एक नजर में …
– आबादी एक करोड़
– कुल वार्ड 48
– हर वार्ड में करीब 4 लाख लोग
– कचरा गाड़ी 1650
– सफाई कर्मी 15000
– हर दिन का कचरा 4500 टन
– आर आर आर सेंटर 50
– गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन 9
– कचरा निष्पादन की क्षमता पुरी
– कचरे से खाद के साथ ही बिजली का निर्माण करने वाला शहर

Share:

  • इंदौर से कमर्शियल पायलट बना गायक बुलंदी पर पहुंचा

    Thu Jul 17 , 2025
    सितारे जमीं पर के गीत ने गगन पर पहुंचाया इंदौर। इंदौर का एक नाम इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। उनका गाया फिल्म ‘तारे जमीं पर’ का गीत ‘मां’ सबकी जुबां पर है और इसी ने उन्हें चर्चा में भी ला दिया है। उनका सफर इंदौर से एक कमर्शियल पायलट के रूप में शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved