img-fluid

अहमदाबाद सिविल अस्पताल ने पूरी की 200वें अंगदान की प्रक्रिया

July 13, 2025


अहमदाबाद । अहमदाबाद सिविल अस्पताल (Ahmedabad Civil Hospital) ने 200वें अंगदान की प्रक्रिया पूरी की (Completed the 200th Organ Donation Process) । इस महायज्ञ में अमरेली निवासी महेशभाई सोलंकी के ब्रेन डेड होने के बाद उनके परिवार ने करुणामयी निर्णय लेते हुए उनके अंग दान किए, जिससे कई जिंदगियों में नई रोशनी आई।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी के अनुसार, पिछले साढ़े चार वर्षों में हुए कुल 200 अंगदानों के जरिए अब तक 657 अंगों का प्रत्यारोपण किया गया है, जिससे 638 मरीजों को नया जीवन मिला है। अंगदान किए गए अंगों में 175 लीवर, 364 किडनी, 64 हृदय, 14 अग्न्याशय, 6 हाथ, 32 फेफड़े, 2 छोटी आंतें और 21 त्वचा शामिल हैं।

2 जुलाई को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महेशभाई सोलंकी को इलाज के लिए अहमदाबाद लाया गया। 9 जुलाई को उन्हें ब्रेन डेड घोषित किया गया और परिवार ने अंगदान का फैसला लिया। उनके द्वारा दान किए गए अंगों में हृदय, लीवर, अग्न्याशय और दोनों गुर्दे शामिल हैं, जिनका प्रत्यारोपण जरूरतमंद मरीजों में किया गया।
अहमदाबाद सिविल अस्पताल राज्य का एकमात्र अस्पताल बन गया, जिसने 200 अंगदान पूरे किए हैं। डॉ. जोशी ने इसे टीमवर्क और समर्पण का परिणाम बताया। उन्होंने कहा, “हर अंगदान के पीछे एक परिवार की संवेदनशीलता और दूसरे परिवार की उम्मीद जुड़ी होती है।”

डॉ. जोशी ने सभी अंगदाताओं और उनके परिवारों को नमन करते हुए कहा, “यह उपलब्धि न सिर्फ अस्पताल की है, बल्कि उन 200 परिवारों की है जिन्होंने मानवता की मिसाल पेश की है। हमारा लक्ष्य है कि कोई भी अंगों के इंतजार में अपनी जान न गंवाए।” बता दें कि 2020 से सिविल अस्पताल अंगदान को लेकर निरंतर जनजागरूकता अभियान चला रहा है। इसका नतीजा है कि न सिर्फ गुजरात, बल्कि भारत के अन्य राज्यों और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों से भी लोग इस अभियान से जुड़ते जा रहे हैं।

Share:

  • टेस्ला मुंबई में 15 जुलाई को अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोलेगी

    Sun Jul 13 , 2025
    मुंबई । टेस्ला (Tesla) मुंबई में 15 जुलाई को (In Mumbai on July 15) अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोलेगी (Will open its First Experience Center) । यह कोई साधारण शोरूम नहीं होगा, बल्कि एक आधुनिक सेंटर होगा जहां ग्राहक टेस्ला की गाड़ियों को न सिर्फ देख सकेंगे, बल्कि उन्हें चलाकर महसूस कर सकेंगे, और कंपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved