img-fluid

अहमदाबाद में बंद फ्लैट से मिला करोड़ों का ‘खजाना’; सोना और नकदी देख अफसर भी हैरान

March 18, 2025

नई दिल्ली । गुजरात (Gujarat)के अहमदाबाद(Ahmedabad) में एक बंद पड़े रिहायशी फ्लैट (Residential Flat)के अंदर से छापेमारी में 95 किलोग्राम (95 kg seized in raid)से अधिक सोना और लाखों रुपये कैश मिलने होने का मामला सामने आया है। इतनी तादाद में सोना और कैश देख छापेमारी के लिए पहुंचे अफसर भी चौंक गए। बरामद सोने और कैश का कुल मूल्य करीब 90 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद में एक बंद पड़े रिहायशी फ्लैट से सोमवार शाम को गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा छापेमारी के बाद 95 किलोग्राम से अधिक सोना और नकदी जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत करीब 90 करोड़ रुपये है।


एटीएस के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर एस.एल. चौधरी ने कहा, “पालडी इलाके में अविष्कार अपार्टमेंट में एक फ्लैट से करीब 95.5 किलोग्राम सोना, अन्य आभूषण और 60-70 लाख रुपये तक नकदी जब्त की गई है। आरोपी मेघ शाह और उसके पिता महेंद्र शाह ने कथित तौर पर फ्लैट में करीब 80-90 करोड़ रुपये मूल्य का तस्करी किया हुआ सोना और नकदी छुपाकर रखी थी। इनकी सही कीमत का पता लगाने के लिए गणना की जा रही है।”

उन्होंने बताया कि आरोपी कथित तौर पर शेयर बाजार में कारोबार, सट्टेबाजी और सोने की तस्करी जैसी विभिन्न गतिविधियों में शामिल हैं, लेकिन उन्हें अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। चौधरी ने बताया, “सोमवार शाम डीआरआई और एटीएस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी के समय फ्लैट बंद था। इस मामले में आगे की जांच जारी है।”

Share:

  • Israel again attacks Gaza, 44 civilians killed in air strike

    Tue Mar 18 , 2025
    New Delhi. Israel’s Air Force has carried out major attacks in Gaza. This is the biggest attack since the ceasefire began on January 17. According to the Gaza Health Ministry, about 44 people have been killed in the air strikes carried out by Israel in the morning. The Israeli Prime Minister’s Office said, “Israel has […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved