img-fluid

अहमदाबाद विमान हादसा: 33 शव परिजनों को सौंपे, डीएनए टेस्ट में 90 पीडि़तों के सैंपल की हुई पहचान

June 16, 2025

अहमदाबाद. अहमदाबाद (Ahmedabad) में प्लेन क्रैश (plane crash) के बाद शवों की पहचान के लिए कलेक्ट किए गए परिजनों (families) के डीएनए सैंपल (DNA Samples) से अब तक 90 शवों के डीएनए सैंपल मैच किए जा चुके हैं. 33 शवों को अब तक परिजनों को सौंपा जा चुका है. इन 33 शवों में से 4 शनिवार और 29 शव रविवार को परिजनों को सौंपे गए है. जैसे-जैसे परिजनों के साथ शवों की डीएनए सैंपल रिपोर्ट मैच हो रही है, उसके बाद परिजनों को फोन करके बताया जा रहा है और शवों को परिजन अपने घर आसानी से ले जा सके उसके लिए एम्बुलेंस के साथ एस्कॉर्ट व्हीकल दिया का रहा है. इसके अलावा शवों के साथ मृतक प्रमाणपत्र, डीएनए सैंपल की रिपोर्ट सहित जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी परिजनों को दिए जा रहे हैं.

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 274 लोगों की मौत हुई है, जिनमें प्लेन में सवार 241 यात्री शामिल है. इनमें से अब तक 33 मृतकों के डीएनए रिपोर्ट उनके परिजनों से मैच होने के बाद परिजनों को सौंप दी गई है.

33 शवों के अलावा 2 शव लेने उनके परिजन रात में आएंगे. 13 मृतकों के परिजन सुबह, 31 मृतकों के परिजन परिवार में परामर्श के बाद शव लेने पहुंचेंगे. इसके अलावा 11 मृतकों के परिजनों ने एक से ज्यादा अपना परिजन खोया है, जिसकी वजह से एक साथ बाकी के मृतक परिजन से डीएनए रिपोर्ट मैच होने के बाद एक साथ मृतदेह लेने अहमदाबाद सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम पहुंचेंगे.

33 मृतकों को दिए गए परिजनों के शवों में अहमदाबाद के 12, वडोदरा के 5, महेसाणा के 4, आनंद के 4, खेड़ा के 2, भरूच के 2 और बोटाद, जोधपुर, अरवल्ली, उदयपुर के 1 – 1 परिजन को शव सौंपा गया है. प्रत्येक मृतकों के परिजनों को शव सौंपने के लिए प्रशासन की तरफ से एक टीम बनायी गई है, जिनमें एक सीनियर अधिकारी, पुलिसकर्मी और प्रोफेशनल काउन्सलर शामिल हैं.

Share:

  • ईरान का सीजफायर से इनकार, इजरायल से जारी रहेगा संघर्ष, बताया कब तक नहीं होगी बात

    Mon Jun 16 , 2025
    नई दिल्‍ली । ईरान और इजरायल (Iran and Israel) के बीच जारी संघर्ष के फिलहाल थमने के आसार नहीं हैं। खबर है कि ईरान (Iran) ने सीजफायर (ceasefire) पर बातचीत से साफ इनकार कर दिया है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। दोनों मुल्कों के बीच बीते तीन दिनों से हमलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved