img-fluid

अहमदाबाद प्लेन क्रेश : शवों की पहचान के लिए होंगे एक हजार से ज्यादा डीएनए टेस्ट

June 13, 2025

अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में एअर इंडिया (Air India) का यात्री विमान क्रैश हो गया. इस दुखद हादसे के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा किया. मीडिया को संबोधित करते हुए अमित शाह ने बताया कि इस हादसे में कई यात्रियों की मौत की आशंका है और पूरा देश शोकसंतप्त परिवारों के साथ खड़ा है. रीब 1 हज़ार से ज्यादा DNA टेस्ट करने पड़ेंगे और सभी गुजरात में ही होंगे. डीएनए सैंपल (DNA Samples) लेने की प्रक्रिया भी जल्द पूरी हो जाएगी. इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे.



उन्होंने केंद्र सरकार, गुजरात सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं. साथ ही बताया कि विमान हादसे के 10 मिनट के भीतर केंद्र को सूचना मिल गई थी और तुरंत गुजरात के मुख्यमंत्री, गृह विभाग और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के बीच समन्वय शुरू कर दिया गया था.

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने खुद फोन कर स्थिति की निगरानी की. साथ ही भारत सरकार और गुजरात सरकार की एजेंसियों ने जॉइंट रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. एअर इंडिया के इस विमान में देश और विदेश के कुल 242 लोग सवार थे. इसमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल हैं. इनमें एक यात्री के बचने की जानकारी मिली है. मैं उनसे मिलकर आया हूं. मौत का आंकड़ा डीएनए टेस्ट और पहचान के बाद ही आधिकारिक रूप से बताया जा सकेगा. गुजरात सरकार ने सभी विभागों को अलर्ट कर दिया है. सभी ने एक साथ मिलकर राहत-बचाव कार्य चालू किया.

अमित शाह ने कहा कि सवा लाख लीटर ईंधन विमान के अंदर था, गर्मी और तापमान बहुत ज्यादा था. किसी को बचाने का मौका ही नहीं मिला. मैं घटनास्थल पर भी गया हूं, सभी को बाहर निकालने का काम पूरा हो चुका है. जितने यात्रियों के परिजन यहां पहुंचेंगे, उनका डीएनए लिया जाएगा. करीब 1 हज़ार से ज्यादा DNA टेस्ट करने पड़ेंगे और सभी गुजरात में ही होंगे. डीएनए सैंपल लेने की प्रक्रिया भी जल्द पूरी हो जाएगी. इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे.

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि एविएशन डिपार्टमेंट ने जांच तेज कर दी है. जांच तेजी से बढ़े, इसके आदेश सूचना एविएशन मंत्री ने दिए हैं. तेजी से बचाव और राहत कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये हादसा था, हादसे को कोई रोक नहीं सकता है. मैं सभी हताहतों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.

Share:

  • ब्लैक बॉक्स से पता चलेगा अहमदाबाद विमान हादसे की वजह; कैसे होगी जांच, कितना समय लगेगा?

    Fri Jun 13 , 2025
    नई दिल्‍ली । अहमदाबाद(Ahmedabad) से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एयर इंडिया(Air India) का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान दुर्घटनाग्रस्त(airplane crash) हो गया, जिसमें 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई। यह हादसा पिछले एक दशक में विश्व का सबसे बड़ा विमानन हादसा बन गया है। विमान लंदन जा रहा था और उड़ान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved