
अहमदाबाद। अहमदाबाद विमान हादसे (Ahmedabad plane crash) में विश्वास कुमार रमेश (Vishwas Kumar Ramesh) नामक शख्स का जिंदा बचना किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा। उन्हें छोड़कर बाकी विमान में सवार सभी 241 लोगों की मौत हो गई। रमेश के जिंदा बचने पर तरह-तरह की थ्योरी सामने आ रही है। हालांकि, उन्होंने भी इंटरव्यू में स्पष्ट किया है कि विमान के क्रैश होने के बाद वह कैसे गैप से निकलकर बाहर आए। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि विमान जहां क्रैश होकर गिरा, वहां मिट्टी ढीली थी और उसकी वजह से ही विश्वास की जान बच सकी। जब तक विश्वास विमान से बाहर निकलते, तब तक उसमें आग भी नहीं लगी थी। यह सबकुछ चंद सेकंड्स के बीच में ही हुआ।
शीर्ष सूत्रों ने विश्वास कुमार रमेश के चमत्कारिक रूप से जिंदा बचने के पीछे वजह बताई है। विमान दो बिल्डिंग के बीच उस संकरी जगह पर गिरा था, जहां मिट्टी काफी ढीली थी। पहली नजर में यह माना जा रहा है कि अगर विमान में तुरंत ही ब्लास्ट हो गया होता तो रमेश सुरक्षित बाहर नहीं निकल पाते। ऐसे में अब उनके बचने का क्रेडिट काफी हद तक उस जगह को दिया जा रहा है, जहां उनका विमान गिरा था। उस मिट्टी की वजह से गिरने पर पड़ने वाले प्रभाव का बल काफी कम हो गया और उनकी जान बच सकी।
पिछले दिनों अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान एआई 171 के साथ हादसा हो गया था। विमान टेकऑफ करते ही एक रिहायशी इलाके में मेडिकल कॉलेज के ऊपर क्रैश हो गया। हादसा इतना भीषण था कि कई किलोमीटर दूर से आग की लपटें देखी गईं। विमान में 230 यात्रियों समेत कुल 242 लोग सवार थे। सिर्फ विश्वास कुमार रमेश की ही जान बच सकी। वह सीट संख्या 11ए पर बैठे हुए थे। उनके पास ही विमान में बैठे उनके भाई की भी मौत हो गई। इस हादसे में भारत, ब्रिटेन समेत कई देशों के यात्रियों की जान चली गई। विमान में रमेश को छोड़कर बाकी सभी 241 लोगों की मौत हो गई जबकि मेडिकल कॉलेज के भी कई इंटर्न डॉक्टर्स और अन्य लोग विमान क्रैश के चपेट में आकर जान गंवा बैठे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved