img-fluid

Ahmednagar Violence: दो गुटों के बीच झड़प में 4 घायल, 19 लोग गिरफ्तार

April 06, 2023

अहमदनगर (Ahmednagar)। महाराष्ट्र (Maharashtra) के अहमदनगर (Ahmednagar Violence) जिले में दो समूहों के बीच झड़प में चार लोग घायल (Four injured ) हो गए. पुलिस (Maharashtra Police) ने बुधवार को बताया कि झड़प में शामिल लोगों ने कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया और पथराव ( stone pelted ) किया. पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर शाम अहमदनगर-संभाजीनगर रोड पर वारुलवाड़ी के पास गजराज नगर में हुई इस घटना के सिलसिले में दो मामले दर्ज किए और 19 लोगों को गिरफ्तार (19 people arrested ) किया।


अहमदनगर में भारी पुलिस बल तैनात
झड़प के बाद किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अहमदनगर के विभिन्न हिस्सों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस के अनुसार, दोनों समूहों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है जिसके आधार पर दो प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गईं. अहमदनगर एमआईडीसी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘गजराज नगर इलाके में एक मस्जिद के पास से गुजर रहे समूह के एक युवक को एक दूसरे समूह के सदस्यों ने कथित तौर पर पीटा, जिसके बाद दोनों समूहों के बीच झड़प शुरू हो गई।’’

वाहनों में लगाई गई आग
उन्होंने कहा, ‘‘झड़प के दौरान एक दोपहिया वाहन को आग लगा दी गई और एक चौपहिया वाहन समेत कुछ अन्य वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया.’’ अधिकारी ने बताया कि झड़प के दौरान पथराव भी हुआ. उन्होंने बताया कि इस दौरान चार लोग घायल हो गए. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक सोशल मीडिया मंच पर एक ‘स्टेटस’ को लेकर दोनों समूहों के बीच झड़प हुई थी।

एसपी ने दी ये जानकारी
पुलिस अधीक्षक राकेश ओला ने कहा कि दंगों से संबंधित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं के तहत दर्ज किए गए दो मामलों में अब तक कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर भरोसा नहीं करने का आग्रह भी किया।

Share:

  • BJP ने स्वरा भास्कर का राहुल गांधी को गुलाब देते फोटो शेयर कर कांग्रेस पर किया पलटवार

    Thu Apr 6 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) से पहले बीजेपी (BJP) को कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) का सपोर्ट मिलने पर अब राजनीति तेज हो गई है. एक तरफ कांग्रेस (congress ) ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई (CM Bommai) का मजाक उड़ाया और कहा कि कोई भी बोम्मई और बीजेपी नेताओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved