img-fluid

AI ने किया ऐसा कांड, कंपनी को हो गया 200 करोड़ का नुकसान

November 13, 2025

डेस्क: आज कल फेक न्यूज (Fake News) का चलन बढ़ता जा रहा है जो अब लोगों के साथ-साथ कंपनियों के लिए भी भारी परेशानी बन गई है. अमेरिका (America) में मिनेसोटा की सोलर कंपनी वुल्फ रिवर इलेक्ट्रिक (Wolf River Electric) इसी खतरे का शिकार बन गई. कंपनी के मालिक जस्टिन नील्सन (Justin Nielsen) का कहना है कि AI द्वारा बनाई गई झूठी खबरों की वजह से उनके ग्राहकों का भरोसा टूट गया और उन्हें लगभग 200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. उनका कहना है कि अगर यह झूठी खबरें नहीं हटीं तो उन्हें अपना व्यवसाय बंद करना पड़ सकता है.

कंपनी ने देखा कि पिछले साल उनके कॉन्ट्रैक्ट्स लगातार रद्द होने लगे, जिनकी कुल कीमत 3 लाख 88 हजार डॉलर थी. जांच करने पर पता चला कि गूगल पर एक झूठी खबर वायरल हो रही थी, जिसमें बताया गया कि कंपनी ने धोखाधड़ी के मामले में सरकार से समझौता किया है. असलियत में कंपनी पर ऐसा कोई केस था ही नहीं.


कंपनी ने गूगल से यह झूठी खबर हटवाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. थक-हारकर उन्होंने गूगल पर 900 करोड़ रुपये का मानहानि केस दायर किया. गूगल का कहना है कि नई तकनीक में गलतियां संभव हैं, लेकिन पता चलते ही सुधार किया गया. बावजूद इसके, गूगल पर सर्च करने पर अभी भी कंपनी पर मुकदमा चलने की झूठी खबर दिखाई देती है.

यह पहला मामला नहीं है, अमेरिका में पिछले दो वर्षों में AI टूल्स से जुड़े 6 मुकदमे दायर हो चुके हैं. इनमें आरोप है कि AI ने झूठी और नुकसानदायक खबरें फैलाईं. उदाहरण के लिए, दिसंबर 2024 में ल्यूक लिटलर के डार्ट्स चैंपियनशिप जीतने की फर्जी खबर AI के गलत नोटिफिकेशन के कारण वायरल हुई. इसी तरह, टेनिस स्टार राफेल नडाल के समलैंगिक होने की झूठी खबर, यूनाइटेडहेल्थकेयर CEO लुइगी मैनजोन की आत्महत्या और पेंटागन में विस्फोट जैसी फर्जी तस्वीरें भी AI के कारण फैल गईं.

अब अदालतों के सामने बड़ा सवाल यह है कि अगर मशीन झूठ फैलाए तो जिम्मेदार कौन होगा. सिराक्यूज यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर नीना ब्राउन का कहना है कि अगर कोर्ट किसी कंपनी को AI की गलती के लिए जिम्मेदार ठहराता है, तो ऐसे कई नए केस खुलेंगे. इसी डर से कई कंपनियां ट्रायल के बजाय पहले ही समझौता कर लेती हैं.

Share:

  • 25 साल तक न बेच पाएंगे, न किराए पर दे सकेंगे गरीबों को मिले सस्ते फ्लैट… CM योगी का फैसला

    Thu Nov 13 , 2025
    लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) ने डालीबाग की प्राइम लोकेशन पर कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) की जब्त कोठी को ध्वस्त कर गरीबों (Poor) के लिए बनाए गए फ्लैटों (Flats) की बिक्री पर बड़ा फैसला लिया है. प्राधिकरण ने इन आवासों को 25 साल तक बेचने, किराए पर देने या ट्रांसफर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved