img-fluid

Ai फर्म के फाउंडर इमाद मुस्ताक का बड़ा दावा, कहा- इंसानों को कंट्रोल कर सकते हैं रोबोट्स

May 14, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और AI बेस्ड रोबोट्स को लेकर लगातार कई विशेषज्ञों की राय सामने आ रही है। कोई इसे मानव भविष्य के लिए खतरा बता रहा है तो कोई इससे नौकरियों में कमी होने का खतरा बता रहा है। अब इसे लेकर एआई फर्म के फाउंडर इमाद मुस्ताक ने अलर्ट किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में एआई रोबोट्स इंसानों को कंट्रोल कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले 1000 एक्सपर्ट के एक ग्रुप ने एआई के डेवलपमेंट को तुरंत रोकने के लिए अलर्ट किया था।

स्टेबिलिटी एआई के फाउंडर ने क्यों किया अलर्ट?
इमाद मुस्ताक ब्रिटिश टेक फर्म, स्टेबिलिटी एआई के फाउंडर हैं। इसने स्टेबल डिफ्यूजन को लोकप्रिय बनाया। यह एक ऐसा टूल है जो ऑनलाइन फोटो बनाने में मदद करता है और टेक्स्ट इंस्ट्रक्शन और इमेज को एनालाइज करके एआई की मदद से फोटो बना सकता है।


एक इंटरव्यू में तकनीकी संस्थापक मुस्ताक ने कहा, “एआई को लेकर सबसे खराब स्थिति यह है कि यह बहुत ज्यादा विस्तार कर सकता है और मूल रूप से यह मानवता को कंट्रोल कर करता है। उन्होंने कहा कि यह भयानक लगता है, लेकिन जोखिम की ओर इशारा करने वाला वह अकेला नहीं है, कि अगर हम अपने से ज्यादा स्मार्ट कंप्यूटर बनाते हैं तो हम निश्चित नहीं हो सकते कि आगे क्या होगा।

मुस्ताक का कहना है कि उनका मानना है कि एआई “महामारी से बड़ा आर्थिक प्रभाव होगा”, जबकि इसके भविष्य को हम तय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह तय करना हमारे ऊपर है कि यह किस दिशा में जाता है।

एलन मस्क भी रोकना चाहते हैं AI का डेवलपमेंट
अरबपति और ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने हाल ही में AI को लेकर चिंता जताते हुए इसे रोकने की मांग की थी। मस्क ने शक्तिशाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम के विकास को रोकने की चेतावनी दी है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह सुरक्षित है या नहीं। उनका मानना है कि एक समय के बाद एआई इंसानों पर हावी हो सकता है और मानव भविष्य को इससे खतरा हो सकता है।

एलन मस्क और एपल के को-फाउंडर स्टीव वोज्नियाक (Steve Woznaik) के साथ 1000 से अधिक टेक एक्सपर्ट्स ने सैन फ्रांसिस्को स्टार्टअप ओपनएआई के GPT-4 के हालिया रिलीज को लेकर एक ओपन लेटर भी जारी किया था। उनका कहना था कि एआई लैब्स से कम से कम 6 महीने के लिए GPT-4 से ज्यादा पावरफुल एआई सिस्टम के प्रशिक्षण को तुरंत रोक देना चाहिए।

Share:

  • BJP ने वोट के लिए दिए 500-1000 रुपए, हार पर जगदीश शेट्टार का बड़ा दावा

    Sun May 14 , 2023
    डेस्क: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को करारी हार मिली है. वह चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे. बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया था. अब शेट्टार ने कहा कि ‘मनी पावर और प्रेशर टैक्टिक्स’ की वजह से वह हार गए. वह हुबली-धारनाड़ सेंट्रल सीट से मैदान में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved