img-fluid

AI बना नया चोर? Sam Altman ने दी चेतावनी- खतरे में आपका बैंक बैलेंस

July 24, 2025

डेस्क: AI भले ही ज्यादा स्मार्ट और एडवांस होता जा रहा है और आपकी हर संभव मदद कर रहा है लेकिन यही एआई आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है क्योंकि वो कहते हैं न कि अगर किसी चीज के फायदे हैं तो उसी चीज के कुछ नुकसान भी जरूर हैं. तकनीक का सही से इस्तेमाल किया जाए तो वरदान साबित हो सकती है लेकिन अगर गलत हाथों में पड़ जाए तो विनाश का कारण भी बन सकती है और अब एआई को लेकर कुछ ऐसा ही प्रतीत हो रहा है.

एआई जेनरेटेड वीडियो के लिए Deepfake का इस्तेमाल किया जाता है और डीपफेक अब वैश्विक चिंता का विषय बनता जा रहा है. OpenAI CEO Sam Altman ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों से पैसे की सुरक्षा के लिए सबसे स्मार्ट एआई से भी ज्यादा स्मार्ट बनने का आग्रह किया है. जो एआई आपकी मदद के लिए आया था अब उसी एआई का साइबर अपराधी गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे आपका बैंक में पड़ा पैसा भी अब असुरक्षित है.


फेडरल रिजर्व कॉन्फ्रेंस में सैम ऑल्टमैन ने चेतावनी देते हुए कहा कि वित्तीय संस्थान एआई फ्रॉड के बढ़ते खतरे को हल्के में ले रहे हैं, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एआई कई एडवांस सिक्योरिटी सिस्टम को तोड़ने में सक्षम है और अगर इस समस्या का समाधान नहीं ढूंढा गया तो इसके परिणाम विनाशकारी हो सकते हैं.

ऑल्टमैन ने (सीएनएन के माध्यम से) कहा, एक बात जो मुझे डराती है, वह यह है कि अभी भी कुछ वित्तीय संस्थान ऑथेंटिकेशन के रूप में वॉयसप्रिंट एक्स्पेट करते हैं. सैम ऑल्टमैन का कहना है कि वॉइसप्रिंट ऑथेंटिंकेशन, जिसे एक वक्त पर हाई नेटवर्थ वाले क्लाइंट्स के लिए सिक्योरिटी फीचर माना जाता था अब वह तेजी से अप्रचलित (obsolete) होता जा रहा है.

Share:

  • आयरलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र की बेरहमी से पिटाई

    Thu Jul 24 , 2025
    एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के एडिलेड शहर में 19 जुलाई की रात को एक 23 वर्षीय भारतीय छात्र, चरणप्रीत सिंह (Charanpreet Singh) पर नस्लीय हमले (racial attacks) की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यह हमला पांच लोगों के एक ग्रुप ने किया। इन लोगों ने चरणप्रीत पर भारतीय होने के नाते नस्लीय गालियां […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved