img-fluid

पीएम मोदी की मां का AI वीडियो, कांग्रेस पर भड़की भाजपा, विवादित वीडियो पर छिड़ी नई रार

September 12, 2025

नई दिल्‍ली । बिहार में विपक्ष के वोट अधिकार यात्रा(Voting rights tour) के दौरान इंडिया (India )गठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)की दिवंगत मां को गाली देने के विवादों के बीच कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक AI जेनरेटेड वीडियो पोस्ट किया है, जिस पर भाजपा आगबबूला हो उठी है। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माँ को निशाना बनाने के कांग्रेस के नए प्रयास की न सिर्फ आलोचना की है बल्कि उस पर सारी हदें पार कर जाने के आरोप लगाए हैं। भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस राजनीतिक बहस का स्तर गिरा रही है।


दरअसल, पिछले दिनों बिहार कांग्रेस ने साहब के सपनों में आईं “माँ” शीर्षक से एक AI जेनरेटेड वीडियो पोस्ट किया, जिसमें पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां जैसे दो किरदार दिख रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि पीएम मोदी के सपने में उनकी मां आती हैं और उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अपने नाम का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें डाँट रही हैं।

बिहार कांग्रेस के वीडियो में क्या?

AI जेनरेटेड वीडियो में दिखाया गया है कि पीएम मोदी की मां सपने में पीएम को डांटते हुए कहती हैं, “अरे बेटा, पहले तो तुमने हमें नोटबंदी की लंबी लाइनों में खड़ा किया, तुमने मेरे पैर धोने का रील बनवाया और बिहार में अब मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो। तुम मेरे अपमान के बैनर-पोस्टर छपवा रहे हो। तुम फिर से बिहार में नौटंकी करने की कोशिश कर रहे हो। राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे?” इस संवाद के बाद पीएम मोदी की नींद टूट जाती है।

भाजपा का कांग्रेस पर हमला

इस वीडियो पर भाजपा भड़क गई है और इसे किसी ऐसे व्यक्ति को निशाना बनाने की घृणित और कुत्सित कोशिश करार दिया है जो अब जीवित नहीं है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस पछतावे की बजाय प्रधानमंत्री की माँ के खिलाफ अपनी पिछली कथित टिप्पणियों को सही ठहराने की कोशिश कर रही है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां को गाली देने के लिए पश्चाताप से कोसों दूर, कांग्रेस ने न केवल उसे सही ठहराया, बल्कि झूठ के साथ आरोपी का बचाव भी किया। और अब बिहार कांग्रेस ने एक घृणित वीडियो के साथ सारी हदें पार कर दीं हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “यह पार्टी गांधीवादी की बजाय गालीवादी बन गई है। महिला और मातृ शक्ति का अपमान कांग्रेस की पहचान बन गई है। यह शर्मनाक है, बिहार को बीड़ी की तरह गाली देना और ऐसे व्यक्ति को गाली देना जो अब हमारे बीच नहीं है।” भाजपा ने इसे महिलाओं का भी अपमान करार दिया।

PM मोदी ने बताया था महिलाओं का अपमान

बता दें कि कांग्रेस-राजद के गठबंधन की वोट अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा के मंच से एक शख्स ने पीएम मोदी की मां के खिलाफ अपमानजनक शब्द कहे थे, तब से यह एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। पीएम मोदी भी जापान-चीन की यात्रा से लौटने के बाद अपनी मां को गाली देने के मुद्दे को महिलाओं का मुद्दा बनाते हुए कहा था कि मां हमारा संसार होती हैं। मां आत्म सम्मान होती हैं। उन्होंने कहा था कि मेरी माँ ने मेरी परवरिश बहुत कठिनाई से की और जब मैं उसकी सेवा के लायक हुए तो मुझे देश सेवा की अनुमति दे दी। अपनी मां से इजाजत ले कर मैं घर से बाहर निकला तथा देश और समाज के साथ करोड़ों माताओं की सेवा कर सका। आज अपनी बात कहते हुए यहां बैठी माताओं की आंखों में आंसू देख कर मुझे बहुत पीड़ा हो रही है।

Share:

  • पति नपुंसक, ससुर करते हैं पोते के लिए सेक्स की मांग; पूर्व ACP की बहू ने लगाए गंभीर आरोप

    Fri Sep 12 , 2025
    नई दिल्‍ली । महाराष्ट्र के पुणे(Pune of Maharashtra) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने ससुर पर यौन उत्पीड़न(sexual harassment) के आरोप(Blame) लगाए हैं। खबर है कि आरोपी पूर्व पुलिस उपायुक्त है। महिला के आरोप हैं कि रिटायर्ड अधिकारी ने उनके साथ संबंध बनाने की कोशिश की। साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved