img-fluid

2030 तक इतने प्रतिशत नौकरियां खा जाएगा AI! Sam Altman का चौकाने वाला दावा

September 28, 2025

डेस्क: OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) ने एक बार फिर ऑफिस वर्क और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) के भविष्य को लेकर चर्चा छेड़ दी है. Axel Springer Award लेने के बाद उन्होंने कहा कि AI सिस्टम उम्मीद से कहीं तेज़ गति से आगे बढ़ रहे हैं. आने वाले वर्षों में यह इतना विकसित हो सकता है कि 2030 तक इंसानी नौकरियों को खाना शुरू कर देगा. इसके अलावा यह इससे भी आगे निकलकर सुपरइंटेलिजेंस के स्तर तक पहुंच सकता है. यह ऐसी समस्याओं का हल खोज पाएगा जिनसे इंसान खुद नहीं निपट सकते.

ऑल्टमैन ने स्वीकार किया, “GPT-5 पहले से ही मुझसे और कई लोगों से अधिक स्मार्ट है.” उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि AI का विकास बेहद तीव्र गति से हो रहा है और आने वाले समय में इसकी क्षमताएं और बढ़ेंगी. ऑल्टमैन का मानना है कि आने वाले दशक के अंत तक AI वैज्ञानिक खोजों तक भी पहुंच सकता है जिन्हें इंसान अकेले हासिल नहीं कर सकते. उनका कहना है कि अगर 2030 तक हमारे पास ऐसे मॉडल नहीं हुए जो इंसानों से परे कार्य कर सकें तो यह वाकई चौंकाने वाली बात होगी.


उन्होंने चेतावनी दी कि AI का सबसे बड़ा असर नौकरी बाजार पर दिखेगा. ऑल्टमैन के अनुसार, यह तकनीक 30% से 40% तक कार्यों को स्वचालित कर सकती है. यानी कई मौजूदा नौकरियां खत्म होंगी लेकिन इसके साथ ही नए तरह के रोल भी सामने आएंगे. ऐसे में इंसानों के लिए सबसे अहम होगा कि वे सीखना कैसे सीखें जैसी मेटा-स्किल विकसित करें.

AI के बढ़ते प्रभाव को लेकर उठ रही चिंताओं पर ऑल्टमैन ने कहा कि यह ज़रूरी है कि तकनीक हमेशा इंसानी मूल्यों के अनुरूप रहे. अगर इसे सावधानी से नहीं संभाला गया तो इसके दुष्परिणाम भी सामने आ सकते हैं. ऑल्टमैन ने यह भी संकेत दिया कि कंपनी सिर्फ सॉफ्टवेयर तक सीमित नहीं है. हाल ही में एक Apple डिज़ाइनर को जोड़ने के बाद, OpenAI ऐसे AI-आधारित डिवाइस तैयार करने पर विचार कर रही है जो पारंपरिक ऐप्स और नोटिफिकेशन से आगे बढ़कर इंसानों के लिए पूरी तरह AI-चालित टास्क मैनेजमेंट मुहैया कराएंगे. इसे उन्होंने कंप्यूटिंग की तीसरी बड़ी क्रांति बताया कीबोर्ड और टचस्क्रीन के बाद.

Share:

  • 30,000 करोड़ की डील, 30 किमी रेंज; भारत खरीद रहा 'बेबी S-400' की तीन रेजिमेंट

    Sun Sep 28 , 2025
    नई दिल्ली: भारत (India) अपनी हवाई रक्षा (Air Defense) को मजबूत करने की कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने रशियन मेड एस-400 (S-400) एयर डिफेंस से दुश्मन पाकिस्तान (Pakistan) की हर चाल को नाकाम कर दिया था. अब दुश्मन भारत की तरफ आंख उठा कर ना देख […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved