img-fluid

एआईसीसी पर्यवेक्षक चिदंबरम चुनाव की तैयारियों की निगरानी के लिए गोवा जाएंगे

August 21, 2021


पणजी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम(Chidambaram), गोवा (Goa) के नवनियुक्त अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के चुनाव पर्यवेक्षक (Observer ) प्रभारी, 25-26 अगस्त तक दो दिवसीय दौरे पर राज्य में 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों (Election preparations) की निगरानी (Supervision) के लिए पहुंचेंगे।


गोवा कांग्रेस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। गोवा कांग्रेस ने कहा, “पी चिदंबरम अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान विभिन्न नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और चर्चा करेंगे। वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के पदाधिकारियों, फ्रंटल, जिला और ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बातचीत करेंगे और आगामी गोवा विधानसभा चुनाव 2022 के लिए रणनीति तैयार करने के लिए इनपुट लेंगे।”

यह दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री की गोवा की पहली यात्रा है, जो कि अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा ‘गोवा विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी रणनीतियों और समन्वय की देखरेख’ के लिए उनकी नियुक्ति के बाद की जाएगी।
चिदंबरम के साथ एआईसीसी गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव भी होंगे। राज्य विधानसभा के चुनाव 2022 की शुरूआत में होने वाले हैं।

Share:

  • बिहार: गंगा में आई बाढ़ में घिरी गर्भवती महिला ने बच्ची को दिया जन्म, परिजनों ने 'गंगा' रखा नाम

    Sat Aug 21 , 2021
    कटिहार। बिहार (Bihar) में गंगा नदी उफान पर है। इस बीच, एनडीआरएफ की टीम बाढ़ से घिरे कटिहार जिले के एक गांव से एक गर्भवती महिला (Pregnant woman) को सुरक्षित अस्पताल (Hospital) पहुंचाया, जहां महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया(Gave birth to a baby girl) । इसके बाद परिजनों ने नवजात शिशु का नाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved