img-fluid

एम्स के सुपरनोवा स्टेंट-रिट्रीवर को भारत में नियमित इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी – डॉ. शैलेश बी. गायकवाड़

December 14, 2025


नई दिल्ली । डॉ. शैलेश बी. गायकवाड़ (Dr. Shailesh B. Gaikwad) ने कहा कि एम्स के सुपरनोवा स्टेंट-रिट्रीवर (AIIMS’ Supernova Stent-Retriever) को भारत में नियमित इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी (Approved for Routine Use in India) ।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने भारत के पहले एडवांस्ड स्ट्रोक ट्रीटमेंट डिवाइस, सुपरनोवा स्टेंट के क्लिनिकल ट्रायल, ग्रासरूट ट्रायल, में राष्ट्रीय समन्वय केंद्र और मुख्य एनरॉलिंग साइट का रोल निभाया। एम्स के न्यूरोइमेजिंग और इंटरवेंशनल न्यूरोराडियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर और ट्रायल के नेशनल प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर, डॉ. शैलेश बी. गायकवाड़ ने कहा कि यह ट्रायल भारत में स्ट्रोक के इलाज के लिए एक नया मील का पत्थर है। ग्रासरूट ट्रायल के नतीजे प्रतिष्ठित जर्नल ऑफ न्यूरोइंटरवेंशनल सर्जरी (जेएनआईएस) में प्रकाशित हुए हैं, जो ब्रिटिश मेडिकल जर्नल ग्रुप का हिस्सा है। पब्लिकेशन में बताया गया कि सुपरनोवा स्टेंट (ग्रेविटी मेडिकल टेक्नोलॉजी) का इस्तेमाल करने वाले गंभीर स्ट्रोक मरीजों में सुरक्षा और असरदार इलाज के शानदार परिणाम मिले हैं।

इस साल के शुरू में, ग्रासरूट ट्रायल का डेटा सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) ने स्वीकार कर लिया और सुपरनोवा स्टेंट-रिट्रीवर को भारत में नियमित इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी। यह भारत का पहला ऐसा स्ट्रोक डिवाइस है जिसे देशी क्लिनिकल ट्रायल के आधार पर मंजूरी मिली। इस मंजूरी ने मेक-इन-इंडिया पहल को एक बड़ा जोर दिया है और भारत को एडवांस स्ट्रोक केयर में वैश्विक स्तर पर स्थापित किया है।

डॉ. आशुतोष जाधव, ग्रेविटी के चीफ साइंटिफिक ऑफिसर, ने कहा कि इस ट्रायल ने भविष्य के बड़े और उच्च गुणवत्ता वाले ट्रायल के लिए मजबूत आधार तैयार किया है। वहीं डॉ. दीपती विवा, एम्स की न्यूरोलॉजी प्रोफेसर, ने मरीजों और उनके परिवारों की भागीदारी को अहम बताया, जिससे मिलियन्स तक तेज और किफायती इलाज पहुंच सके। डॉ. शशवत एम. देसाई, ग्रेविटी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, ने इसे सिर्फ रेगुलेटरी मंजूरी नहीं, बल्कि एक बड़ा ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि भारत वैश्विक स्तर के क्लिनिकल ट्रायल कर सकता है और एडवांस थैरेपी तक तेज पहुंच सुनिश्चित कर सकता है।

डॉ. गायकवाड़ ने पूरे ट्रायल में शामिल टीम का भी धन्यवाद किया। इसमें एम्स की टीम के डॉ. मंजारि त्रिपाठी, डॉ. रोहित भाटिया, डॉ. अचल श्रीवास्तव, डॉ. विष्णु, डॉ. अवध के पंडित, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. आयुष अग्रवाल और डॉ. सव्यसाची जैन शामिल हैं। ग्रेविटी मेडिकल टेक्नोलॉजी द्वारा विकसित सुपरनोवा स्टेंट खासकर भारत की विविध जनसंख्या के लिए डिजाइन किया गया है, क्योंकि यहां स्ट्रोक आमतौर पर पश्चिमी देशों की तुलना में जवानी में ही होता है।

डॉ. दिलीप यवागल, यूनिवर्सिटी ऑफ़ मियामी के प्रोफेसर और ग्रासरूट ट्रायल के ग्लोबल प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर ने कहा कि इस डिवाइस ने पहले ही साउथ-ईस्ट एशिया में 300 से ज्यादा मरीजों का इलाज किया है। अब इसे भारत में बनाया जाएगा और किफायती कीमत पर उपलब्ध होगा। यह 1.7 मिलियन भारतीयों के लिए नई उम्मीद लेकर आएगा जो हर साल स्ट्रोक से पीड़ित होते हैं। इस ट्रायल और डिवाइस की मंजूरी से भारत में स्ट्रोक के इलाज में सुरक्षा, प्रभावशीलता और किफायती इलाज की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ा है। यह साबित करता है कि भारत सिर्फ इलाज में ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर के मेडिकल रिसर्च और इनोवेशन में भी अब अग्रणी बन रहा है।

Share:

  • EC भाजपा के लिए काम कर रहा, मैंने सवाल पूछा तो...राहुल गांधी का सरकार पर बड़ा हमला

    Sun Dec 14 , 2025
    नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramleela Ground in Delhi) में एसआईआर और ‘वोट चोरी’ के खिलाफ कांग्रेस की विशाल रैली को राहुल गांधी ने संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने आरएसएस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के लिए काम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved