
नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) से टोरंटो (Toronto) जाने वाली एयर कनाडा (Air Canada) फ्लाइट AC43 (flight AC43) को बम (bomb) से उड़ाने की धमकी (threat) वाला ईमेल (email) मिला है. सूत्रों के मुताबिक फ्लाइट को रात 10:50 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन उसे आइसोलेशन बे में भेज दिया गया है. इसके बाद फ्लाइट की जरूरी जांच प्रक्रिया जारी है.
शुक्रवार को 177 यात्रियों के साथ दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली विस्तारा फ्लाइट को बीच हवा में बम की धमकी मिली. फ्लाइट को सुरक्षित तरीके से श्रीनगर में उतारा गया और सभी यात्रियों और चालक दल को बाहर निकाल लिया गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved