img-fluid

वायुसेना ने किया अग्निवीर की नई भर्ती का ऐलान, जानिए कब से शुरू होंगे आवेदन

October 13, 2022

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने नई अग्निवीरवायु भर्ती की तारीख़ों की घोषणा कर दी है. वायु सेना ने ट्वीट कर जानकारी दी की नई भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस नवम्बर माह के पहले हफ़्ते में शुरू किया जाएगा. वहीं भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन जनवरी 2023 में किया जाएगा.

वायु सेना ने 12 अक्टूबर को इस संबंध में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया. जिसमें बताया गया है कि भर्ती को लेकर जल्द ही पूरा नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर रिलीज़ किया जाएगा. ग़ौरतलब है कि वायु सेना की ओर से अग्निवीरवायु 2022 की भर्ती की जा चुकी है. अब 2023 के लिए नई भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी है. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन नवंबर माह में शुरू कर दिए जाएंगे.


बताते चलें कि पिछली भर्ती की तरह आगामी भर्ती में भी मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं इंग्लिश के साथ न्यूनतम 50 फ़ीसदी अंक 12वीं में हासिल करने वाले अथवा तीन वर्ष इंजीनियरिंग डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवारों को शामिल होने का मौक़ा दिया जा सकता है.

वहीं साइंस के अलावा अन्य विषयों के लिए 50 फ़ीसदी अंकों के साथ 12 वीं पास एवं अंग्रेज़ी में न्यूनतम 50 फ़ीसदी अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकेंगे. साथ ही पिछली भर्तियों के आधार पर यह भी कहा जा सकता है कि पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, शारीरिक परीक्षण के आधार पर किया जाएगा.

Share:

  • मुलायम को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपने जिलाध्‍यक्षों को जारी किया ये निर्देश

    Thu Oct 13 , 2022
    इटावा: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक और उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम स‍िंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के न‍िधन के बाद यूपी सरकार तीन का राजकीय शोक मना रही है. वहीं नेताजी के निधन के बाद उनको श्रद्धांजलि देने के लिए देशभर से उनके समर्थक और चाहने वाले लगातार उनके पैतृक गांव सैफई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved