img-fluid

वायुसेना के जगुआर लड़ाकू विमान को माना जाता है बेहद सुरक्षित, जाने प्लेन क्रैश पर क्या बोले विशेषज्ञ?

July 10, 2025

नई दिल्‍ली । वायुसेना (Air Force) का एक लड़ाकू विमान (fighter aircraft) बुधवार को राजस्थान (Rajasthan) के चुरू जिले (Churu district) में दुर्घटनाग्रस्त (crashed) हो गया। विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था, जिस कारण उसमें एक पायलट और एक प्रशिक्षु पायलट मौजूद थे। वायुसेना के प्रवक्ता ने कहा कि हादसे में दोनों पायलट की मौत हो गई है। वायुसेना ने सोशल मीडिया साइट पर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि दुर्घटना का पता लगाने के लिए कोर्ट आफ इनक्वारी के आदेश दिए गए हैं। इस रिपोर्ट में जानें इस प्लेन कैश पर क्या है विशेषज्ञों की राय…

विमानन विशेषज्ञों का कहना है कि जगुआर बेहद सुरक्षित लड़ाकू विमान है, जिसे वायुसेना 1979 से इस्तेमाल कर रही है। विशेषज्ञों ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में क्या गड़बड़ी हुई यह ‘कोर्ट आफ इनक्वारी’ से ही पता चलेगा। एक वरिष्ठ वायुसेना अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि जगुआर एक बमवर्षक विमान है। यह दो इंजन वाला विमान है, इसलिए बेहद सुरक्षित है।

विशेषज्ञों ने कहा कि अगर एक इंजन में कुछ खराबी आती है, तो उसे संभालने और लैंडिंग सुनिश्चित करने के लिए दूसरा इंजन होता है। अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के कारणों को लेकर कोई अटकलें नहीं लगाई जानी चाहिए और जांच दल इसकी जांच करेगा।


एक अन्य विमानन विशेषज्ञ जो पहले वायुसेना में सेवा दे चुके हैं, ने कहा कि दुर्घटना के कई कारण हो सकते है- तकनीकी खराबी, पक्षी का टकराना या कोई अन्य कारण। इसलिए इसके उम्र को कारण बताना जल्दबाजी होगी।

दोनों विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि दुर्घटनाओं से जुड़े किसी भी विमान का वर्णन करने के लिए लोगों के एक वर्ग द्वारा ‘उड़ता ताबूत’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल उचित नहीं है। जगुआर एक कम ऊंचाई पर उड़ने वाला सुपरसॉनिक लड़ाकू विमान है। इसने कारगिल युद्ध और सियाचिन संघर्ष में भारतीय सेना की मदद की थी।

इसे 1970 के दशक में ब्रिटेन और फ्रांस ने मिलकर बनाया था। भारत ने 1978 में 40 विमान का ऑर्डर दिया था। उसके बाद हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने 120 विमान समझौते के तहत बनाए। यह दो इंजनों वाला ट्विन-सीटर विमान है, जिसमें दो पायलट बैठ सकते हैं। जगुआर एक मल्टीरोल लड़ाकू विमान है, जो एयर-टू-ग्राउंड, एयर-टू-एयर और एंटी-शिप मिसाइलों से लैस है। इसमें परमाणु हथियारों से हमला करने की भी क्षमता है। यह रडार की पकड़ में भी नहीं आता है।

Share:

  • UAE ने भारतीयों को गोल्डन वीजा देने के दावे को बताया गलत, कहा- ऐसा कोई प्लान नहीं

    Thu Jul 10 , 2025
    नई दिल्‍ली । संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार (UAE Government) ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है, जिसमें भारतीयों (Indians) समेत अन्य चुनिंदा देशों के नागरिकों को आजीवन गोल्डन वीजा (Lifetime Golden Visa) देने का दावा किया जा रहा था। पिछले दो दिनों से चल रहीं रिपोर्ट्स को गलत बताते हुए यूएई ने साफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved