img-fluid

अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी हिस्से में वायुसेना का Mi-17 हेलीकॉप्टर क्रैश, सभी पायलट और क्रू मेंबर सुरक्षित

November 18, 2021

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना (IAF) का Mi-17 हेलीकॉप्टर गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में क्रैश कर गया. हालांकि इसमें सवार 2 पायलट और 3 क्रू मेंबर सभी सुरक्षित हैं. जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल मेंटेनेंस के तहत किया जा रहा था. सूत्रों के मुताबिक, घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का ऑर्डर दिया जाएगा. अधिक जानकारी का इंतजार है.

इससे पहले सितंबर में जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शिवगढ़ धार इलाके में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें दो पायलट की मौत हो गई थी. वहीं अगस्त में भी जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में स्थित रणजीत सागर बांध के पास हेलीकॉप्टर क्रैश में दो पायलट मारे गए थे. हेलीकॉप्टर बांध से निर्मित जिस झील के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, वह पंजाब के पठानकोट से 30 किलोमीटर दूर स्थित है.

21 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के भिंड जिले में भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिराज-2000 दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. हालांकि क्रैश होने से पहले ही पायलट पैराशूट के जरिए सुरक्षित बाहर निकल आया था. ट्रेनिंग के दौरान तकनीकी खराबी आने के बाद यह हादसा हुआ था.

Share:

  • PM मोदी ने कहा- देश के बैंकिंग सेक्टर की आज मजबूत स्थिति, पिछले 6-7 सालों में...

    Thu Nov 18 , 2021
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को क्रिएटिंग सिनर्जिज फॉर सीमलेस क्रेडिट फ्लो एंड इकोनॉमिक ग्रोथ पर कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि सरकार ने पिछले छह से सात सालों में जो सुधार किए हैं, बैंकिंग सेक्टर का हर तरह से सपोर्ट किया, उस वजह से आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved