
शिवपुरी। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का एक मिराज (Mirage) 2000 लड़ाकू विमान (Fighter Aircraft) मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) में क्रैश (Crash) हो गया है। इस हादसे में लड़ाकू विमान के दोनों पायलटों (Pilots) के घायल होने की खबर सामने आई है। हादसे के बाद लड़ाकू विमान का बुरी तरह से जलते हुए वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, वायुसेना का मिराज 2000 लड़ाकू विमान गुरुवार को 2 बजकर 20 मिनट के करीब क्रैश हुआ है। विमान शिवपुरी के करैरा तहसील के सुनारी थाना क्षेत्र में क्रैश हुआ है। रक्षा अधिकारियों ने जानकारी दी है कि विमान उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब वह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जा रहा है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
जो मिराज 2000 विमान क्रैश हुआ उसके पायलट घायल हुए हैं लेकिन सुरक्षित हैं। ये लड़ाकू विमान ट्विन सीटर था। विमान के क्रैश होने की घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने तुरंत एक टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया है। वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच गई है। विमान के क्रैश होने के बाद वह पूरी तरह से जल गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved