img-fluid

एयर इंडिया और एयर मॉरिशस ने की कोडशेयर साझेदारी, साउथ अफ्रीका के इन रूट्स पर यात्रा होगी आसान

June 02, 2025

डेस्क: भारत की अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन (International Airline) एयर इंडिया (Air India) और मॉरिशस की राष्ट्रीय एयरलाइन एयर मॉरिशस (Air Mauritius) ने अपनी कोडशेयर साझेदारी (Codeshare Partnership) को और मजबूत किया है. यात्रियों को अब भारत, मॉरिशस, रीयूनियन, दक्षिण अफ्रीका और मेडागास्कर के बीच बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. यह समझौता 81वें IATA वार्षिक आम बैठक के मौके पर नई दिल्ली (New Delhi) में हुआ, जिसमें एयर इंडिया के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर कैंपबेल विल्सन और एयर मॉरिशस के चेयरमैन किशोर बीगू मौजूद थे.

इस नए समझौते के तहत, दोनों एयरलाइंस अब कुल 17 मार्गों पर कोडशेयर करेंगी. एयर इंडिया अब एयर मॉरिशस की फ्लाइट्स पर ‘AI’ डिज़ाइनेटर कोड लगाएगी, जिनसे यात्रियों को केप टाउन, जोहान्सबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) और एंटानानरीवो (मेडागास्कर) जाने में आसानी होगी. ये सभी कनेक्शन मॉरिशस के जरिए उपलब्ध होंगे, जिससे एक ही टिकट पर पूरी यात्रा और बैगेज ट्रांसफर आसानी से संभव होगा.


वहीं, एयर मॉरिशस अब एयर इंडिया की मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद, कोलकाता और गोवा के लिए उड़ानों पर अपना ‘MK’ डिज़ाइनेटर कोड लगाएगी. इसके अलावा, अब मॉरिशस और मुंबई के बीच एयर इंडिया की उड़ानों पर भी एयर मॉरिशस का कोड होगा. उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया पहले से ही मॉरिशस और मुंबई, दिल्ली, रीयूनियन के बीच एयर मॉरिशस की उड़ानों पर कोडशेयर कर रही थी. इस समझौते पर किशोर बीगू ने कहा कि हम एयर इंडिया के साथ इस सहयोग से खुश हैं. भारतीय यात्रियों को अब मॉरिशस के साथ-साथ रीयूनियन, दक्षिण अफ्रीका और मेडागास्कर तक भी बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.

वहीं, एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कहा कि भारत, दक्षिण अफ्रीका और मॉरिशस जैसे देशों के लिए एक बड़ा पर्यटन और व्यापारिक स्रोत है. एयर मॉरिशस के साथ यह साझेदारी हमारे वैश्विक नेटवर्क को और विस्तार देगी. इस साझेदारी से दोनों देशों के बीच चलने वाली सभी उड़ानों पर दोनों एयरलाइनों के कोड होंगे, जिससे यात्रियों को ज्यादा च्वाइस और कनेक्टिविटी मिलेगी. जानकारी के अनुसार, ये कोडशेयर की उड़ानें 1 जुलाई 2025 से एयर इंडिया और एयर मॉरिशस की वेबसाइटों और ट्रैवल एजेंट्स के जरिए से बुक की जा सकेंगी.

Share:

  • मोदी 3.0 का एक साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री करेंगे सभी मंत्रियों के साथ बैठक

    Mon Jun 2 , 2025
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली NDA सरकार के 11 वर्ष और मोदी 3.0 का एक साल इस महीने पूरा होने जा रहा है. एक साल पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से देशभर में सरकार की उपलब्धियों को बताया जा रहे हैं. वहीं, बुधवार (4 जून, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved