img-fluid

छह दिनों में एअर इंडिया ने कैंसल कर दीं 66 फ्लाइट, डीजीसीए ने बताई वजह

June 18, 2025

नई दिल्ली । नागर उड्डयन नियामक संस्था (DGCA) ने मंगलवार को बताया है कि 12 जून के बाद से एअर इंडिया(Air India) ने करीब 66 फ्लाइट कैंसल(flight canceled) कर दी हैं। डीजीसीए का कहना है कि बोइंग 787 मॉडल के विमानों की उड़ानें रद्द की गई हैं। यह वही मॉडल है जो कि अहमदाबाद में हादसे का शिकार हो गया था। डीजीसीए ने कहा है कि बोइंग 787 फ्लीट की जांच की गई लेकिन कोई चिंता का कारण नजर नहीं आया है। जांच के चलते एयर इंडिया को फ्लाइट कैंसल करनी पड़ी हैं।

डीजीसीए ने कहा कि मौजूदा सुरक्षा के मानकों के मुताबिक ही मेंटिनेंस सिस्टम पाया गया है। डीजीसीए ने कहा कि हाल ही में संस्थआ ने एअर इंडिया को मेंटिनेंस संबंधी दिक्कतों को लेकर दिशा निर्देश दिए थे और अब उसका पालन भी किया जा रहा है। बता दें कि गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट उड़ान के 30 सेकंड बाद ही क्रैश हो गई थी। विमान में 242 यात्री सवार थे जिनमें से 241 की मौत हो गई थी। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी की भी इस हादसे में मौत हो गई।


विमान जिस हॉस्टल पर गिरा उसमें भी एक दर्जन लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को कम से कम एयर इंडिया ने सात फ्लाइट कैंसल की हैं। इनमें से छह 787-8 ड्रीमलाइनर मॉडल की ही हैं। इसके अलावा दिल्ली से दुबई, दिल्ली से विएना, दिल्ली से पेरिस, अहमदाबाद से लंदन, लंदन से अमृतसर, बेंगलुरु से लंदन और मुंबई से सैन फ्रैंसिस्को की फ्लाइट कैंसल कर दी गईं।

एअर इंडिया ने यह भी कहा है कि 18 जून को पेरिस से दिल्ली आने वाली फ्लाइट भी कैंसल रहेगी। एयरलाइन का कहना है कि चेकिंग और एयरस्पेस में प्रतिबंधों की वजह से विमानों को गंतव्य तक पहुंचने में ज्यादा समय लग रहा है। ऐसे में विमानों की कमी की वजह से उड़ान कैंसल करनी पड़ रही है। सोमवार को अहमदाबाद से लंदन केटविक के लिए फ्लाइट फिर से शुरू की गई थी। हालांकि इसका नंबर अब AI171 से बदलकर AI159 कर दिया गया है।

Share:

  • दिल्ली पहली बारिश से ही हुई बेहाल, जगह- जगह भरा पानी, आज भी अलर्ट...

    Wed Jun 18 , 2025
    नई दिल्ली। प्री मॉनसून की बारिश (Pre monsoon rain) ने मंगलवार को राजधानी (Delhi-NCR) को भिगो दिया। तेज हवाओं एवं बारिश (Strong winds and rain) से पारा पांच डिग्री तक गिर गया। इससे दिल्लीवालों को उमस भरी गर्मी (Humid heat) से राहत मिली। मौसम विभाग का कहना है कि लगभग एक सप्ताह तक राजधानी में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved