
नई दिल्ली: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने उड़ान नेटवर्क का विस्तार करने का ऐलान किया है जिससे यात्रियों को यात्रा करने में और भी ज्यादा सुविधा होगी. एयरलाइन अब 5 फरवरी से दिल्ली और वाराणसी के बीच सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रही है. इसके अलावा बेंगलुरु से वाराणसी के लिए फ्लाइट की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. इस कदम से एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी सेवाओं को और भी बेहतर बनाने का प्रयास किया है. इसके अलावा हैदराबाद से वाराणसी के लिए भी उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी.
एयर इंडिया एक्सप्रेस 5 फरवरी से दिल्ली और वाराणसी के बीच रोजाना डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करेगा. इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा करना और भी आसान और सुविधाजनक हो जाएगा. ये उड़ानें खासतौर पर उन यात्रियों के लिए फायदेमंद होंगी जो धार्मिक पर्यटन या किसी और वजह से वाराणसी जाना चाहते हैं. इस नई उड़ान सेवा से दिल्ली और वाराणसी के बीच यात्रा समय में भी कमी आएगी जिससे यात्रियों के समय की बचत होगी.
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बेंगलुरु और वाराणसी के बीच भी फ्लाइट की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है. पहले जहां बेंगलुरु से वाराणसी के लिए रोजाना तीन फ्लाइट चलती थीं अब इन उड़ानों की संख्या चार हो जाएगी. इस बढ़ोतरी से बेंगलुरु और आसपास के क्षेत्र के यात्रियों को वाराणसी पहुंचने में और ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे जिससे उनका यात्रा अनुभव बेहतर होगा.
हैदराबाद से वाराणसी के बीच पहले से ही दैनिक उड़ानें उपलब्ध हैं, लेकिन अब एयर इंडिया एक्सप्रेस ने फरवरी और मार्च के महीनों में इन फ्लाइटों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है. जानकारी के अनुसार इन महीनों में 30 फ्लाइट अलग से संचालित की जाएंगी जिससे हैदराबाद से वाराणसी जाने वाले यात्रियों को और ज्यादा सुविधा होगी. इससे दोनों शहरों के बीच कनेक्टिविटी और भी मजबूत होगी.
अब दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद और वाराणसी के बीच यात्रा करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा. इन उड़ानों का फायदा न केवल उन यात्रियों को होगा जो व्यक्तिगत यात्रा कर रहे हैं बल्कि इससे बिजनेस और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इससे विशेष रूप से धार्मिक यात्रा करने वालों को भी बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि वाराणसी एक प्रमुख तीर्थ स्थल है और वहां यात्रियों की भारी संख्या रहती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved