img-fluid

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शुरू की दिल्ली के लिए नई उड़ान

July 09, 2025

  • जून में बंद की गई हैदराबाद और बेंगलुरु की उड़ानों को भी दोबारा शुरू किया

इंदौर। इंदौर से दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। टाटा ग्रुप की एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इंदौर से दिल्ली के बीच नई फ्लाइट की शुरुआत की है। इसके साथ ही इंदौर से हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच चलने वाली दो उड़ानें जो जून में बंद हो गई थी, उन्हें भी कंपनी ने वापस शुरू कर दिया है। इसके कारण यात्रियों को उड़ानें के ज्यादा विकल्पों के साथ ही सुविधा भी मिल रही है। विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा इंदौर से दिल्ली के बीच शाम के समय नई उड़ान की शुरुआत की है। यह फ्लाइट (1183/89) शाम 5.50 बजे दिल्ली से रवाना होकर 7.25 बजे इंदौर आएगी और इंदौर से 7.55 बजे रवाना होकर 9.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष अमोल कटारिया ने बताया कि इसके साथ ही कंपनी ने हैदराबाद की उड़ान (2776/2889) जो 23 जून से बंद थी को भी शुरू कर दिया है। यह फ्लाइट हैदराबाद से 12.30 बजे निकलकर 2 बजे इंदौर पहुंचती है, यहां से 2.30 बजे रवाना होकर शाम 4.10 हैदराबाद पहुंचती है। इस फ्लाइट के समय में भी थोड़ा बदलाव किया गया है, यह पहले शाम के वक्त संचालित होती थी, वहीं जून से ही बंद बेंगलुरु उड़ान (1451/1454) को भी कंपनी ने दोबारा शुरू कर दिया है। यह फ्लाइट सुबह 7 बजे बेंगलुरु से रवाना होकर 9.20 बजे इंदौर आती है और 9.50 बजे वापस बेंगलुरु जाती है। नई उड़ान के साथ ही बंद उड़ानों के दोबारा शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिल रही है।


एयर इंडिया एक्सप्रेस की रोजाना 16 उड़ानें
इंदौर से दुबई के लिए सीधी उड़ान शुरू करने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इंदौर से अपनी उड़ानों की संख्या में तेजी से इजाफा किया है। इस समय इंडिगो के बाद यह दूसरी सर्वाधिक उड़ानें संचालित करने वाली कंपनी बन चुकी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की इस समय इंदौर से रोजाना 8 जाने और 8 आने वाली, यानी कुल 16 उड़ानें संचालित हो रही हैं। इनमें दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, गोवा और पुणे की उड़ानें शामिल हैं।

Share:

  • MP: एशिया की सबसे बुजुर्ग हथिनी 'वत्सला' ने पन्ना बाघ अभयारण्य में ली आखिरी सांस

    Wed Jul 9 , 2025
    पन्ना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना बाघ अभयारण्य (Panna Tiger Sanctuary) की सबसे वरिष्ठ और एशिया (Asia) की सबसे बुजुर्ग हथिनी (Oldest Elephant) मानी जाने वाली ‘वत्सला’ (Vatsala) ने मंगलवार (8 जुलाई) को 100 साल से अधिक की उम्र में अंतिम सांस (Last Breath) ली. आधिकारिक बयान के अनुसार, वत्सला बीते कुछ दिनों से शारीरिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved