
नई दिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों और एयरलाइन मैनेजमेंट के बीच का विवाद खत्म लेने का नाम नहीं ले रहा। एयर इंडिया एक्सप्रेस के चालक दल के सदस्यों के संगठन ने रविवार को एयरलाइन पर अनुचित श्रम व्यवहार का आरोप लगाया है। यूनियन ने मुद्दों को सुलझाने के लिए श्रम आयुक्त से हस्तक्षेप की मांग की है। खबर के मुताबिक, भारतीय मजदूर संघ से जुड़े एयर इंडिया एक्सप्रेस कर्मचारी संघ ने इस संबंध में मुख्य श्रम आयुक्त को पत्र लिखा है।
सूत्रों के मुताबिक, एआईएक्सईयू की तरफ से यह पत्र ऐसे समय में आया है जब चालक दल के सदस्यों और एयरलाइन प्रबंधन के बीच विवाद पर सीएलसीके समक्ष सुलह की कार्यवाही चल रही है। यूनियन ने आरोप लगाया है कि प्रबंधन विभिन्न ऐसे उपाय अपना रहा है जो अच्छे औद्योगिक संबंध बनाने के लिए अनुकूल नहीं हैं। यह पत्र 28 जून को लिखा गया है। इसमें आरोप लगाया गया है, कि उनकी कार्रवाइयां औद्योगिक संबंधों को और बिगाड़ रही हैं जो पहले से ही उनके अनुचित श्रम व्यवहारों और श्रम कानूनों के उल्लंघन से प्रभावित हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved