
नई दिल्ली: एअर इंडिया (Air India) की लंदन (London) से दिल्ली (Delhi) आने वाली फ्लाइट शुक्रवार (1 अगस्त, 2025) को 11 घंटे से अधिक लेट हुई और अब यह शनिवार सुबह रवाना होगी. एअर इंडिया ने अपने एक बयान में कहा, ‘‘एक अगस्त को लंदन हीथ्रो से दिल्ली आने वाली उड़ान एआई2018 आगमन में देरी के कारण अब दो अगस्त को स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे रवाना होगी. देरी का कारण चालक दल की ड्यूटी समय की सीमा और लंदन हवाई अड्डे पर रात्रि कर्फ्यू का पालन करना है.’’
एयरलाइन (Airline) ने कहा कि यात्रियों को टिकट (Tickets to Passengers) रद्द करने पर पूरे पैसे वापस या बिना अतिरिक्त शुल्क के टिकट फिर से लेने का विकल्प दिया गया है. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार, यह उड़ान एक अगस्त की रात लगभग आठ बजकर 35 मिनट पर रवाना होने वाली थी. फिलहाल यात्रियों की संख्या की जानकारी उपलब्ध नहीं है. यह उड़ान ड्रीमलाइनर बोइंग 787-9 विमान से संचालित की जाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved