img-fluid

दिल्ली से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान वापस लौटा, सामने आई ये वजह

July 31, 2025

नई दिल्ली। दिल्ली से लंदन (Delhi to London) जा रहा एयर इंडिया का विमान तकनीकी समस्या के चलते उड़ाने भरने के बाद वापस लौट आया। जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI2017 को तकनीकी समस्याओं के चलते वापस लौटना पड़ा। अब यात्रियों को दूसरे विमान से लंदन भेजने के इंतजाम किए जा रहे हैं।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि 31 जुलाई को दिल्ली से लंदन जाने वाली उड़ान संख्या AI2017 संदिग्ध तकनीकी समस्या के कारण वापस लौट आई। कॉकपिट क्रू ने मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) का पालन करते हुए उड़ान को रोकने का फैसला किया और एहतियाती जांच के लिए विमान को वापस ले आए।’


एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को जल्द से जल्द लंदन ले जाने के लिए एक वैकल्पिक विमान तैनात किया जा रहा है। हमारा ग्राउंड स्टाफ यात्रियों को हरसंभव मदद मुहैया करा रहा है। यात्रियों की अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है और उनकी सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

एयर इंडिया की कई उड़ानों को पहले भी ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। पिछले हफ़्ते, जयपुर से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के सिर्फ़ 18 मिनट बाद ही वापस लौट आई। बाद में जारी एक बयान में एयर इंडिया ने कहा कि चालक दल को तकनीकी समस्या के संकेत मिले जिसकी वजह से विमान को वापस लौटाना पड़ा।

इससे पहले कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दोहा जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक और उड़ान को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के दो घंटे बाद वापस लौटना पड़ा था। अधिकारियों के अनुसार, विमान के एसी केबिन में गड़बड़ी की सूचना मिली थी। इस महीने की शुरुआत में केंद्र सरकार ने संसद में बताया था कि पांच एयरलाइन कंपनियों ने 21 जुलाई तक 183 तकनीकी खामियों की सूचना दी थी। इन 183 में से एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 85 तकनीकी खामियों की रिपोर्ट दी थी। इंडिगो द्वारा 62, अकासा एयर द्वारा 28 और स्पाइसजेट द्वारा आठ रिपोर्ट दी गई थी।

Share:

  • अफजल गुरु की फांसी को लेकर अमित शाह का बयान तथ्यात्मक रूप से पूरी तरह गलत है - पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम

    Thu Jul 31 , 2025
    नई दिल्ली । पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम (Former Home Minister P. Chidambaram) ने कहा कि अफजल गुरु की फांसी को लेकर अमित शाह का बयान (Amit Shah’s statement on Afzal Guru’s Hanging) तथ्यात्मक रूप से पूरी तरह गलत है (Is factually completely Wrong) । अमित शाह के इस बयान को पी. चिदंबरम ने ‘तोड़-मरोड़कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved