img-fluid

बम की धमकी के बाद तिरुवनंतपुरम में उतरा एयर इंडिया का विमान

August 22, 2024


नई दिल्ली। एयर इंडिया (Air India) के एक विमान में बम (bomb) होने की धमकी (threat)  के बाद उसे केरल के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) एयरपोर्ट (airport) पर उतरा गया। जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट 657 मुंबई से रवाना हुई थी। इसके बाद इसमें बम होने की बात सामने आई। हालांकि, धमकी में कितनी सच्चाई है? इसकी जांच चल रही है। विमान को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतार लिया गया है। तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट की ओर से बताया गया कि बम की धमकी मिलने के बाद पूरी तरह से आपातकाल घोषित कर दिया गया। विमान को आइसोलेशन बे में रखा गया है।


सूत्रों के मुताबिक, फ्लाइट सुबह करीब 8 बजे हवाई अड्डे पर उतरी। इसके बाद इसे एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया। यात्रियों को सुबह 8.44 बजे विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया। यात्रियों को असुविधा न हो इस वजह से हवाई अड्डे पर परिचालन जारी है। विमान में 135 यात्री सवार थे। अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि धमकी किसने और कैसे दी? मामले की जांच की जा रही है।

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, मुंबई से तिरुवनंतपुरम पहुंची एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी के बाद यहां हवाई अड्डे पर पूरी तरह से यह इमरजेंसी घोषित कर दी गई।

इसके बाद, एअर इंडिया की फ्लाइट AI 657 को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। फ्लाइट को फिलहाल आइसोलेशन बे में रखा गया है. 135 यात्रियों और चालक दल के सभी सदस्यों को बाहर निकाला गया है। अधिकारी पूरे विमान का निरीक्षण करेंगे।

एयरपोर्ट ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘AI 657 (BOM-TRV) ने 22 अगस्त, 2024 को 0730 बजे बम की धमकी की सूचना दी। TRV एयरपोर्ट पर 0736 बजे फुल इमरजेंसी घोषित की गई। विमान सुरक्षित रूप से लैंड हुआ। अब इसे आइसोलेशन बे में पार्क किया गया है, जहां निकासी प्रक्रिया शुरू हो गई है. जीवन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। एयरपोर्ट का संचालन फिलहाल निर्बाध है।’

Share:

  • UP: आगरा-कानपुर हाईवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी बेकाबू कार, दंपत्ति सहित 4 लोगों की मौत

    Thu Aug 22 , 2024
    आगरा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे (Agra-Kanpur National Highway) पर थाना क्षेत्र में पिलखर (Police station area Pilkhar) के पास बुधवार सुबह साढ़े छह बजे तेज रफ्तार से दौड़ रही अर्टिगा कार (Ertiga car) खड़े ट्रक (collides with parked truck.) से टकरा गई। इसमें कार के परखचे उड़ गए। कार सवार पति-पत्‍नी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved