
नई दिल्ली। मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान में करीब पांच घंटे की देरी हुई। इसके बाद मंगलवार रात दिल्ली हवाई अड्डे पर यात्रियों की एयरलाइन कर्मचारियों के साथ तीखी बहस हो गई। समाचार एजेंसी एएनआई ने फ्लाइट एआई-805 के एक यात्री के हवाले से कहा कि विमान के लिए निर्धारित टेक ऑफ समय को चार बार बदल दिया गया।
एयर इंडिया की फ्लाइट को मूल रूप से इसे रात 8 बजे रवाना होना था, लेकिन शुरू में इसे बदलकर 10:40 बजे कर दिया गया और फिर इसे 11:35 बजे तक विलंबित कर दिया गया। समय को फिर से 12:30 बजे तक अपडेट किया गया और विमान आखिरकार दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 से लगभग 1.40 बजे रवाना हुआ।
यात्री ने दावा किया कि संबंधित अधिकारी चालक दल के देर से आने की खबरें बताकर उन्हें ‘बेवकूफ’ बनाते रहे। जबकि एक अन्य यात्री ने कहा कि उड़ान में देरी निर्धारित प्रस्थान से ठीक पहले पायलट के बीमार पड़ने के कारण हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved