img-fluid

रनवे पर दौड़ रही थी एयर इंडिया की फ्लाइट, तभी अचानक रोकना पड़ा मुंबई-जोधपुर प्लेन

August 22, 2025

मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर शुक्रवार शाम एक सनसनीखेज घटना हुई, जब एयर इंडिया (Air India) की जोधपुर जाने वाली फ्लाइट (Flight) टेक-ऑफ (Take-Off) से ठीक पहले अचानक रनवे (Runway) पर ही रोक दी गई. फ्लाइट नंबर AI645 ने उड़ान भरने की तैयारी पूरी कर ली थी और विमान रनवे पर स्पीड भी पकड़ चुका था. तभी पायलट ने तकनीकी गड़बड़ी (Technical Glitch) का अलार्म नोटिस किया और तत्काल उड़ान रोकने का फैसला लिया. इस दौरान यात्रियों की धड़कनें तेज हो गईं और कुछ पल के लिए एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.


एयर इंडिया ने बाद में बयान जारी कर पुष्टि की कि यह एक ऑपरेशनल इश्यू था. पायलट ने मानक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए फ्लाइट को सुरक्षित रूप से रनवे से वापस बे पर लाया. सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार दिया गया और उनकी यात्रा पूरी करने के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए गए. एयर इंडिया ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता रहती है.

सूत्रों के अनुसार विमान टेक-ऑफ रनवे पर स्पीड पकड़ चुका था और कुछ ही सेकंड में उड़ान भरने वाला था. इसी दौरान कॉकपिट में तकनीकी अलर्ट दिखाई दिया. पायलट ने तुरंत निर्णय लेते हुए विमान को रोक दिया. मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की ग्राउंड टीम ने तुरंत मोर्चा संभाला. यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और आगे की यात्रा के लिए नए इंतजाम किए गए. एयरलाइन ने यात्रियों को आश्वस्त किया कि उनकी यात्रा आरामदायक और सुरक्षित रूप से पूरी की जाएगी.

Share:

  • सुनीता आहूजा ने तलाक के लिए फाइल किया केस, कोर्ट ने गोविंदा को भेजा समन

    Fri Aug 22 , 2025
    मुंबई: सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने हाल ही में एक व्लॉग में गोविंदा (Govinda) के साथ अपने तलाक (Divorce) की अफवाहों के बारे में बात की थी. एक नई अपडेट के मुताबिक, सुनीता ने बांद्रा फैमिली कोर्ट (Bandra Family Court) में तलाक के लिए अर्जी दी है. उन्होंने गोविंदा पर ‘प्यार-शादी में धोखा देने, दुख […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved