
नई दिल्ली। सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) से मुंबई (Mumbai) आ रही एअर इंडिया (Air India) की फ्लाइट (Flight) AI180 में दो यात्रियों (Passengers) को केबिन में कुछ छोटे कॉकरोच (Cockroaches) नजर आने के कारण असुविधा का सामना करना पड़ा। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि स्थिति को देखते हुए केबिन क्रू ने दोनों यात्रियों को उसी केबिन में दूसरी सीटों पर बिठाया।
उन्होंने बताया कि कोलकाता में उड़ान के निर्धारित ईंधन भरने के दौरान, ग्राउंड क्रू ने समस्या के समाधान के लिए तुरंत गहन सफाई की। एयरलाइन ने कहा कि नियमित फ्यूमिगेशन के बावजूद कभी-कभी ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान कीड़े विमान में घुस जाते हैं। एअर इंडिया ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि वह स्रोत और कारण का पता लगाकर भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाएगी। एयरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved