
नई दिल्ली । जेनरेशन इक्वलिटी (generation equity) के तहत संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में महिला प्रवक्ता (female spokesperson) बनने पर एयर इंडिया (Air India) की पायलट कैप्टन जोया अग्रवाल (Pilot Capt. Zoya Agarwal) ने कहा कि ‘मैं बहुत ही विनम्र होकर यह कहना चाहती हूं कि संयुक्त राष्ट्र महिला जैसे मंच पर अपने देश और एयर इंडिया के ध्वजवाहक का प्रतिनिधित्व करने का मुझे मौके मिला यह मेरे लिए बहुत गौरव की बात है। दुनिया भर में अपने देश का मान बढ़ाने के लिए मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं।’
कैप्टन जोया अग्रवाल ने कहा कि ‘मैंने सपना देखना तब शुरू किया था जब मैं आठ साल की थी। मैं सितारों को छूना चाहती थी। मैं हर लड़की और महिला से कहना चाहती हूं कि अपने आस-पास के माहौल की परवाह किए बिना सपने देखना जारी रखें। कृपया सपने देखें और अपनी सारी मेहनत उसे पूरा करने में समर्पित कर दें। हार न मानें।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved