img-fluid

लैंडिंग के दौरान एयर इंडिया के विमान में लगी आग, हांगकांग से आ रही थी फ्लाइट

July 22, 2025

नई दिल्ली। एयर इंडिया के विमान (Air India aircraft) में आग लगने की घटना सामने आई है। विमान में ये आग दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर लैंडिंग के दौरान लगी है। हांगकांग से दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते ही एयर इंडिया के विमान के सहायक पावर यूनिट (APU) में आग लगी है। सभी यात्री और चालक दल पूर तरह सुरक्षित हैं।

इस मामले में अधिक जानकारी एयर इंडिया की ओर से दी गई है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि मंगलवार को हांगकांग से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली उड़ान संख्या AI 315 में लैंडिंग और गेट पर पार्क होने के तुरंत बाद सहायक विद्युत इकाई (APU) में आग लग गई। यह घटना तब हुई जब यात्री उतरने लगे थे। आग लगते ही सिस्टम डिजाइन के अनुसार APU स्वचालित रूप से बंद हो गया।


साथ ही एयर इंडिया की ओर से कहा गया कि आग लगने से विमान को कुछ नुकसान हुआ है। हालांकि, यात्री और चालक दल के सदस्य सामान्य रूप से उतर गए और सुरक्षित हैं। विमान को आगे की जांच के लिए रोक दिया गया है और नियामक को आग लगने की जानकारी दे दी गई है।

बता दें कि फ्लाइट में APU यानी Auxiliary Power Unit (सहायक शक्ति इकाई) एक छोटा गैस टर्बाइन इंजन होता है, जो आमतौर पर विमान की पूंछ (tail) में स्थित होता है। इसका मुख्य कार्य फ्लाइट के मुख्य इंजनों और बाहरी पावर स्रोतों के बिना बिजली और अन्य आवश्यक शक्ति प्रदान करना होता है।

Share:

  • जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर विपक्ष के आरोप पर भाजपा ने व्यक्त की तीखी प्रतिक्रिया

    Tue Jul 22 , 2025
    नई दिल्ली । जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर (Regarding Jagdeep Dhankhad’s resignation) विपक्ष के आरोप पर (On Opposition’s Allegation) भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की (BJP reacted sharply) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के पीछे ‘और भी गहरी वजहें’ होने के कांग्रेस के आरोप पर तीखी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved