img-fluid

एयर इंडिया सेफ्टी ऑडिट याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज, कहा- सिर्फ एक एयरलाइन पर निशाना क्यों

August 08, 2025

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को एक याचिका खारिज (Petition Rejected) कर दी, जिसमें एयर इंडिया (Air India) की सुरक्षा व्यवस्था (Safety System) और मेंटेनेंस (Maintenance) प्रक्रिया की स्वतंत्र जांच के लिए रिटायर्ड जज (Retired Judge) की अध्यक्षता में एक पैनल बनाने की मांग की गई थी.

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने याचिकाकर्ता नरेंद्र कुमार गोस्वामी से सवाल किया कि केवल उसी एयरलाइन को क्यों निशाना बनाया जा रहा है, जिसके साथ हाल ही में एक “र्भाग्यपूर्ण हादसा“हुआ. बेंच ने कहा, “सिर्फ एयर इंडिया क्यों? बाकी एयरलाइंस का क्या? अगर कोई रेगुलेटरी मैकेनिज्म बनाना है, तो फिर आपने अन्य एयरलाइंस को अपनी याचिका में पक्षकार क्यों नहीं बनाया?“

शीर्ष अदालत ने याचिकाकर्ता को अपनी जनहित याचिका (PIL) वापस लेने और अगर कोई शिकायत है तो उचित मंच पर जाने की सलाह दी. अदालत ने कहा, “ऐसा आभास मत दीजिए कि आप अन्य एयरलाइंस से खेल रहे हैं. सिर्फ एयर इंडिया को क्यों निशाना बना रहे हैं, जिसके साथ हाल में एक दुखद हादसा हुआ है?“


यह याचिका हाल ही में अहमदाबाद में हुई एयर इंडिया के विमान दुर्घटना के बाद दायर की गई थी. 12 जून की दोपहर, अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद लंदन जा रहा एयर इंडिया का बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में 241 यात्री और क्रू मेंबर की मौत हो गई थी.

वकील गोस्वामी, जिन्होंने खुद को एयर इंडिया से जुड़े “एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे” का शिकार बताया, उन्होंने टाटा-स्वामित्व वाली एयर इंडिया के पूरे बेड़े का एक व्यापक सेफ्टी ऑडिट कराने की मांग की थी. उन्होंने चाहा कि यह ऑडिट किसी अंतरराष्ट्रीय एविएशन सेफ्टी एजेंसी से कराया जाए.

साथ ही, उन्होंने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को निर्देश देने की भी मांग की थी कि सभी विमानन सुरक्षा घटनाओं के लिए एक पारदर्शी और सार्वजनिक रूप से सुलभ रिपोर्टिंग सिस्टम लागू किया जाए, जिसमें एक केंद्रीकृत डेटाबेस हो और एयरक्राफ्ट रूल्स, 1937 तथा अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन सुनिश्चित हो.

सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, “हम भी हर हफ्ते यात्रा करते हैं और स्थिति जानते हैं. यह एक त्रासदी थी, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण. यह समय किसी एयरलाइन की छवि खराब करने का नहीं है.“ इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट में एक अलग याचिका भी लंबित है, जिसमें मांग की गई है कि एयर इंडिया के सभी बोइंग विमानों का सेफ्टी ऑडिट पूरा होने तक उनके संचालन को निलंबित किया जाए.

Share:

  • Naxalites' IED blast in Chaibasa, Jharkhand, 2 soldiers of Cobra Battalion injured

    Fri Aug 8 , 2025
    Ranchi: An IED blast took place in Saranda forest in Chaibasa of West Singhbhum district in Jharkhand on Friday. This incident happened around 10:40 am. During this, two soldiers of the Cobra battalion were injured. The soldiers were going for an operation against the Naxalites. During this time they came under the grip of IED. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved