img-fluid

एयर इंडिया ने एक माह में ही बंद की अमृतसर फ्लाइट

November 16, 2021

  • सप्ताह में एक दिन चलने वाली इस फ्लाइट को मंत्री और सांसद ने तीन दिन करने की रखी थी मांग, कंपनी ने फ्लाइट ही बंद कर दी, इस फ्लाइट के बंद होने से मुंबई की अतिरिक्त फ्लाइट भी बंद हुई

इंदौर। एयर इंडिया (Air India) द्वारा 2 अक्टूबर से इंदौर से अमृतसर (Indore to Amritsar)  के बीच शुरू की गई फ्लाइट को कंपनी (flight company) ने एक माह में ही बंद कर दिया है। शनिवार को मुंबई से इंदौर आकर अमृतसर (Amritsar) जाने वाली और रविवार को अमृतसर से वापस इंदौर आकर मुंबई जाने वाली इस फ्लाइट की बुकिंग एयर इंडिया (Air india)  ने बंद करते हुए इसे सिस्टम से भी हटा दिया है।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी ने 2 अक्टूबर से इस फ्लाइट को शुरू किया था। यह फ्लाइट शनिवार सुबह 8.25 बजे मुंबई से इंदौर आकर 9.25 बजे अमृतसर जाती थी। वहीं अगले दिन रविवार को दोपहर 12.15 बजे अमृतसर से रवाना होकर दोपहर 2.05 बजे इंदौर पहुंचती थी और 2.30 बजे मुंबई रवाना होती थी। इस फ्लाइट के शुरू होने से इंदौर से मुंबई (Indore to Mumbai) के लिए भी एक अतिरिक्त साप्ताहिक फ्लाइट मिल गई थी, लेकिन कंपनी ने अब इस फ्लाइट को बंद कर दिया है। इसे सिस्टम से हटाते हुए बुकिंग भी बंद कर दी गई है। यह फ्लाइट (Flight) क्यों बंद की गई और कब दोबारा शुरू होगी इस संबंध में भी स्थानीय अधिकारियों को जानकारी नहीं है। इस फ्लाइट से अमृतसर जाने वाले यात्रियों, खासतौर पर स्वर्ण मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों को काफी सुविधा मिल रही थी। इसके चलते मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद शंकर लालवानी ने सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया से इस फ्लाइट को सप्ताह में तीन दिन चलाए जाने की मांग भी की थी।


यात्रियों का रिस्पांस देखने के लिए शुरू की थी फ्लाइट
अधिकारियों का कहना है कि संभवत: कंपनी ने यात्रियों का रिस्पांस देखने के लिए यह फ्लाइट शुरू की थी। एक माह के दौरान अच्छा रिस्पांस मिला है। इसे देखते हुए संभव है कि कंपनी जल्द ही इसे सप्ताह में तीन दिन संचालित करना शुरू करे। हालांकि अभी इसे लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है।

फ्लाइट शुरू होने की भी जानकारी नहीं थी इंदौर ऑफिस को

इस फ्लाइट के शुरू होने पर भी एयर इंडिया मुख्यालय ने इंदौर ऑफिस को सूचना तक नहीं दी थी। फ्लाइट जब इंदौर आई तो किसी अधिकारी को पता तक नहीं था। विमान की जांच की औपचारिकता के लिए कंपनी अधिकारियों ने घर से इंजीनियर्स को बुलाकर विमान की जांच करवाई थी। जानकारी न होने के कारण इसका प्रचार भी नहीं हुआ था और पहले दिन सिर्फ 25 यात्री ही इस फ्लाइट से गए थे।

शारजाह फ्लाइट भी घोषणा के बाद निरस्त
कर चुकी है एयर इंडिया
इससे पहले एयर इंडिया ने 1 नवंबर से इंदौर से शारजाह के बीच फ्लाइट चलाने की घोषणा की थी, लेकिन फ्लाइट शुरू होने से पहले ही कंपनी ने इस फ्लाइट को निरस्त कर दिया। बताया गया कि विमानों की कमी के चलते कंपनी ने यह फ्लाइट निरस्त की है। अमृतसर फ्लाइट को बंद किए जाने का भी यही कारण बताया जा रहा है।

Share:

  • कैप्टन अमरिंदर सिंह ने करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने के लिए मोदी, शाह को धन्यवाद दिया

    Tue Nov 16 , 2021
    चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने मंगलवार को गुरु नानक देव की जयंती (Guru Nanak Dev’s birth anniversary)से पहले करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) को फिर से खोलने (Reopening) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को धन्यवाद (Thanks) दिया। उन्होंने कहा कि गलियारे को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved